चोटी कटने के मामले फिर आये सामने, दो दिन में 6 युवतियां हुई शिकार

0
269

पौड़ी ब्यूरो- उत्तराखंड में चोटी कटने के मामले फिर सामने आने लग हैं। पौड़ी जिले के कोटद्वार में पिछले दो दिनों में 6 युवतियां इस का शिकार हुई हैं। इन मामलो के आने के बाद कोटद्वार में दहशत का माहौल बन गया है। साथ ही पुलिस ने भी मामलों की छानबीन शुरू कर दी है।

कोटद्वार के लकड़ीपड़ाव मोहल्ले की रहने वाली शहाना ने बताया कि गुरूवार को करीब 11 बजे वह एक टेलर की दुकान पर गई। लेकिन जब वह दुकान से बाहर आ रही थी तो उसकी चोटी कटी हुई थी। कटी चोटी देखकर वह घबरा गई और उसने इस मामले की पुलिस से शिकायत की। शहाना ने बताया कि जिस वह टेलर की दुकान में गई थी तभी वहां एक युवक आया था और उसने टेलर से पेंट और कमीज की सिलाई पूछी थी। इस मामले के सामने आने बाद छानबीन में पता चला कि शहाना के अलावा लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में 5 और युवतियों की और चोटी काटी गई हैं। इन मामलों के सामने आने से इस क्षेत्र में दहशत का महौल बना हुआ है। साथ ही पुलिस ने इस मामले को प्राथमिकता से लिए उन स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिये हैं जहां चोटी कटाने की घटनाएं घटी हैं। इसके साथ ही पुलिस ने लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में अपनी गस्त बढ़ा दी है और सभी से अपील की है कि इन मामलों को देखकर घबराने की जरूरत नहीं हैं।