मुख्यमंत्री धामी ने भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सौंपी एसटीएफ को

0
285

देहरादून ब्यूरो- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच अब उत्तराखंड एसटीएफ को सौंप दी गई है। भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी मामले में उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर इस मामले की जांच करने की मांग की थी, जिसके बाद डीजीपी उत्तराखंड ने एसटीएफ को ये आदेश जारी किये हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 4 और 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तर पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने गड़बड़ी होने का मामला उठाया था। जिसको लेकर देहरादून के रायपुर थाने में मामला भी दर्ज हुआ था। यही नहीं कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया था। आज एक बार फिर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिलकर भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर जांच कराने की मांग की। मुख्यमंत्री ने भी बेरोजगार संघ को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस को देखते हुए मुख्यमंत्री ने डीजीपी अशोक कुमार से इस मामले में वार्ता कर इसकी एसटीएफ से जांच करवाने के निर्देश दिये। इस निर्देश पर डीजीपी अशोक कुमार ने भी पूरे मामले की जांच अब उत्तराखंड एसटीएफ को सौंप दी है। अब उम्मीद की जा रही है जिस तरह से उत्तराखंड एसटीएफ ने समाज कल्याण में छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है ऐसे ही इस मामले में भी कार्रवाई करेगी।