छेड़छाड़ करने पर युवती ने मारा थप्पड़, तो बदला लेने के लिए युवकों ने युवती के चेहरे पर किया ब्लेड से वार

0
211
युवती के चेहरे पर ब्लेड से किय़ा वार

भोपाल ब्यूरो : भोपाल में एक युवती को छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया। यहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने युवती के चेहरे पर ब्लेड से वार किया। ब्लेड का घाव इतना गहरा था कि युवती के चेहरे पर डॉक्टर को 118 टांके लगाने पड़े। बता दें कि ये पूरी घटना 9 जून की रात की है। लेकिन मामला तूल पकड़ने के बाद अब कहीं जाकर प्रशासन हरकत में आया है। दरसअल तीन युवकों को छेड़छाड़ करने पर युवती ने थप्पड़ मारा था, तो बदला लेने के लिए उन युवकों ने युवती के चेहरे पर ब्लेड से वार किया । इधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस कमिश्नर, संभागायुक्त सहित अन्य अधिकारियों की मीटिंग बुलाई और अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम ने युवती के घर जाकर उसका हल जाना।

बता दें कि 9 जून की रात को न्यूमार्केट के पास टीटीनगर थाना क्षेत्र में एक युवती को देखकर पहले तो कुछ युवकों ने सीटी बजाईं और फिर युवती पर गंदे-गंदे कमेंट पास करने लगे। लेकिन जब युवती ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो बदमाशों ने युवती के चेहरे पर ब्लेड से वार किया। हमले में युवती का चेहरा बुरी तरह लहुलुहान हो गया और उसके माथे से चेहरे तक एक बड़ा घाव बन गया। आनन-फानन में युवती अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों को युवती का इलाज करते हुए उसके चेहरे पर 118 टांके लगाने पड़े। ये भी पढ़े-PUBG हत्याकांड : बेटे ने PUBG के लिए नहीं की मां की हत्या, घर में कोई तीसरा व्यक्ति था मौजूद

पीड़ित युवती ने बताया है कि वह एक क्लिनिक में काम करती है। 9 जून की रात को वह अपने पति के साथ घर वापस जा रही थी। तभी एक जगह पानी की बोतल लेने के लिए उसका पति रुका लेकिन वो बाइक के पास ही खड़ी रही। तभी तीन युवक ऑटो से आए और सीटी बजाते हुए गंदे कमेंट्स करने लगे। जिसपर युवती को गुस्सा आया और छेड़छाड़ करने पर युवती ने उन्हे थप्पड़ मारा । जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और तीनों युवक भाग गए। लेकिन जब बाद में युवती पति के साथ बाइक से घर जाने लगी तो तीनों युवक पीछे से आए और उसके चेहरे पर ब्लेड से वार किया।ये भी पढ़े-दुःखदः 23 वर्षीय दुकानदार की सीने और कमर में मारी गोली, कार में खून से लथपथ मिला शव