/ Sep 06, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHARDHAM YATRA 2025: उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण ठप्प हुई चारधाम यात्रा आज से फिर शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा को हरी झंडी दे दी है, जबकि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के लिए निर्णय जल्द ही लिया जाएगा। यह फैसला मौसम की स्थिति सुधरने और सड़कों की मरम्मत के बाद लिया गया है। अब मौसम साफ होने और सड़कें सुरक्षित होने के बाद बद्रीनाथ और केदारनाथ धामों के लिए यात्रा का पंजीकरण एवं संचालन फिर से आरंभ कर दिया गया है। ऋषिकेश में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जहां 200 से अधिक यात्री यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके थे।
बता दें कि 1 से 5 सितंबर तक लगातार बारिश और खराब मौसम की वजह से यात्रा को स्थगित किया गया था। चारधाम यात्रा में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम शामिल हैं, इसके अलावा हेमकुंड साहिब की यात्रा भी इसमें शामिल है। खराब मौसम के कारण यात्रा रोकने का फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया था। अब बद्रीनाथ-केदारनाथ मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया है, और श्रद्धालु इन धामों के दर्शन कर सकेंगे।
इस वर्ष मानसून ने CHARDHAM YATRA 2025 पर भारी असर डाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल से अगस्त तक 55 दिनों में कोई भी यात्री धाम नहीं पहुंच सका, जबकि 89 दिनों में यात्रियों की संख्या 1,000 से कम रही। यमुनोत्री में 23 दिन और गंगोत्री में 27 दिन पूरी तरह बंद रहे। फिर भी, यात्रा का समग्र आंकड़ा 42.7 लाख से अधिक हो चुका है। उत्तराखंड सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से केंद्र सरकार से 5,702.15 करोड़ रुपये की विशेष सहायता मांगी है, ताकि मानसून से हुए नुकसान की भरपाई और भविष्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा सके।
उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की साइबर ठगी करने वाला फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.