देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में आज मंगलवार को जूनियर हाईस्कूल के बाहर एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी कि डोईवाला में रेलवे स्टेशन के सामने जूनियर हाईस्कूल के पास एक व्यक्ति पड़ा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो अज्ञात व्यक्ति की सांसें नहीं चल रही थी। मौके पर रहे स्थानीय व्यक्ति के अनुसार उस व्यक्ति के कपड़ों और पैरों पर तारकोल लगा हुआ था और उसकी पीठ पर रगडन के निशान थे। व्यक्ति के पास से अभी कोई आईडी प्रूप नहीं मिला है। पुलिस फिर भी उसकी शिनाख्त में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मृतक वेशभूषा से मजदूर लग रहा है। पुलिस के अनुसार उस मृत व्यक्ति के पास से तलाशी में कुछ भी दस्तावेज नहीं मिले है। अभी तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। स्कूल के बाहर अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है।