बड़ा हादसा: दरोगा समेत 16 की मौत, कई झुलसे, नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर फैला करंट

0
797
Chamoli alaknanda
Chamoli alaknanda

अभी अभी बड़ी खबर अनुसार उत्तराखंड के चमोली (Chamoli Hadsa) में आज 19 जुलाई बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। चमोली बाजार के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया। दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग बुरी तरह झुलसे हैं। हादसे में पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकंदीलाल भी शामिल हैं।

चमोली आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं सात लोग झुलसे हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या (Chamoli Hadsa) में इजाफा हो सकता है। चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर काम चल रहा है। बुधवार को जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त साइट पर 24 लोग मौजूद थे, झुलसे से करीब दस लोगों की मौत हुई है।Chamoli Hadsa

जल्द से जल्द राहत टीम द्वारा झुलसे हुए कई लोगों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। डीएसपी प्रमोद शाह ने बताया कि कुछ झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। उनके चिकित्सीय परीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।Chamoli Hadsa

Chamoli Hadsa- मीटर की तार, घटना की जिम्मेदार:

घटना के बाद चमोली के ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि बीती रात को बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था। बुधवार को सुबह तीसरे फेज को जोड़ा गया, जिसके बाद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (Chamoli Hadsa) परिसर में करंट दौड़ गया।Chamoli Hadsa ट्रांसफार्मर से लेकर मीटर तक कहीं एलटी और एसटी के तार नहीं टूटे हैं, मीटर के बाद तारों में करंट दौड़ा है। चमोली में इस साल की ये सबसे बड़ी आपदा मानी जा रही है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com