सीसीटीवी में कैद हुआ एनएच पर घूमता हुआ गुलदार, स्थानीय लोगों में डर का माहौल

0
289
uttarakhand news

रुद्रप्रयाग(नरेश भट्ट)- केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में रूद्रप्रयाग जिले की तिलवाड़ा पुलिस चैकी के सीसीटीवी कैमरे में गुलदार कैद हुआ है। इसके साथ ही पुलिस कर्मचारियों ने अपने मोबाइल पर भी दूसरी जगह गुलदार को कैमरे में कैद किया है। कैमरे में कैद होने के बाद गुलदार के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तिलवाड़ा के आस-पास क्षेत्रों में गुलदार के आतंक से लोगों में भय का माहौल है।

devbhoomi

बता दें कि रविवार रात के समय केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के तिलवाड़ा स्थित पुलिस चैकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार कैद हुआ है। गुलदार मंदाकिनी नदी की ओर से गांव की जा रहा है, जबकि पुलिस चैकी से दो किमी की दूरी पर नगर पंचायत तिलवाड़ा के डंपिंग जोन के पास पुलिस कर्मचारियों ने मोबाइल पर गुलदार को कैमरे में कैद किया है। यहां पर गुलदार ऊपर जंगल की ओर से आकर नीचे मंदाकिनी नदी की तरफ जा रहा है। गुलदार पर वाहन की लाइट पड़ते ही, वह तेजी से नीचे की ओर भाग रहा है। तिलवाड़ा क्षेत्र में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। आये दिन गुलदार ग्रामीणों को दिखाई देता है, जिसके बाद पुलिस की ओर से ग्रामीणों को सचेत किया जाता है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग भी कोई कार्यवाही नहीं है। ऐसे में लगता है कि वन विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग भी की है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here