Nidhivan Mystery : निधिवन में रात को रुका और हो गया पागल !

0
1086
devbhoomi

ब्रजभूमि में कई ऐसी जगह हैं, जो लोगों के बीच सदियों से आस्था का केंद्र रही हैं। इनमें से कई जगहें चमत्कारों से भरी हैं। ऐसी ही एक जगह है वृंदावन का निधिवन, जिसके बारे में मान्यता हैं कि यहां हर रात भगवान श्री कृष्ण, गोपियों संग रासलीला करते हैं। जिन लोगों ने भी यह रासलीला देखनी चाही, वो या तो पागल हो गए या फिर उनकी मौत हो गई। यही कारण है की सुबह खुलने वाले निधिवन को शाम की आरती के बाद बंद कर दिया जाता है। इसके बाद यहां कोई नहीं रहता। दिन में निधिवन में कोलाहट करने वाले पशु-पक्षी भी संध्या होते ही निधि वन को छोड़कर चले जाते हैं। निधिवन में एक महल है, ‘रंग महल’.. इसकी छत के नीचे ही श्रीकृष्ण एवं गोपियों के लिए शाम का भोग रखा जाता है, जो सुबह होने पर दिखाई नहीं देता। ऐसे में कहा जाता है कि कान्हा निशानियां भी छोड़ जाते हैं।

शास्त्रों में भी वर्णित है कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने शरद पूर्णिमा की रात में ही गोपियों के साथ रासलीला की थी। किंतु, निधिवन के बारे में यह मान्यताएं रही हैं कि रोज रात श्रीकृष्ण गोपियों के साथ रासलीला रचाते हैं। शरद पूर्णिमा की रात, निधिवन में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहता है। दिन में श्रद्धालु प्रवेश कर सकते हैं, कोई रोक नहीं है। मगर, शाम होते ही निधिवन को खाली करा दिया जाता है। ऐसा सिर्फ निधिवन ही नहीं, बल्कि थोड़ी दूर स्थित सेवाकुंज में भी होता है। वहां भी कृष्ण के रास रचाने की मान्यता हैं, जहां राधा रानी का प्राचीन मंदिर है।

पूरी कहानी जानने के लिये ऊपर दिये गये वीडियो पर क्लिक करे .

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here