सीबीआई ने एनएचएआई के रिजनल हेड समेत इन इंजीनियर के घर मारी रेड

0
209

देहरादून, ब्यूरो। आज गुरुवार को एनएचएआई के रीजनल हेड के घर के साथ ही 3 जगह आज सीबीआई की टीम ने छापा मारा है। काफी देर तक बताया गया कि उत्तराखंड के चर्चित NH-74 घोटाले को लेकर सीबीआई ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में छापा मारा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीबीआई इसी घोटाले को लेकर अफसरों के दस्तावेज खंगाल रही है या किसी और प्रोजेक्ट के तार इन इंजीनियरों से जुड़े हैं। सीबीआई सूत्रों की माने तो NHAI के उत्तराखंड रीजनल ऑफिसर सीके सिन्हा के घर CBI का छापा पड़ा है। NHAI के उत्तराखंड  प्रोजेक्ट हेड हैं सी के सिन्हा। राजधानी में तीन अलग-अलग जगह सीबीआई ने छापा मारा है। नेशनल हाईवे के कुछ प्रोजेक्ट में बड़े घपले के मामले में छानबीन की बात सामने आई है।

गौरतलब है कि एनएच-74 घोटाले में कई अफसरों के साथ ही किसानों और नेताओं के नाम भी सामने आए थे। एनएच 74 घोटाले में जमीनों के मुआवजे के नाम पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी हुई थी। कई लोगों की जमीनों के ओने पौने दाम होने के बाद भी लाखों रुपए का मुआवजा जारी कर दिया गया था। ईसी रोड स्थित एक आवासीय फ्लैट में यह रेड मारी गई है। जबकि एक रेड दून में ही दूसरी जगह पर भी मारी गई है। ईसी रोड स्थित एक आवासीय फ्लैट में यह रेड मारी गई है। जबकि तीन और जगह दून में ही दूसरी जगह पर भी रेड मारी गई है।