जल संस्थान दफ्तर से कंप्यूटर समेत इस सामान की चोरी का 6 दिन बाद भी नहीं हुआ खुलासा

0
237

सवालों के घेरे में हरिद्वार के कनखल इलाके की पुलिस, 25 मार्च को हुई थी चोरी

हरिद्वार (अरुण कश्यप): जल संस्थान के एक दफ्तर में हुई चोरी का छह दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। चोरी किसने की और विभाग की चोरी का सामान, कंप्यूटर आदि कहां गए अभी भी पुलिस कुछ खुलासा नहीं कर पाई है। कनखल थाना इलाके में हुई इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई जिससे सिंचाई विभाग के अधिकारियों में भी रोष है।

chori jal sansthan

जल संस्थान के सहायक अभियंता एमके सक्सेना ने बताया कि 25 मार्च को शाम 5ः00 बजे कार्यालय बंद हो गया था। उसके बाद 26 मार्च को सुबह 9ः30 बजे महिला कर्मी कार्यालय पहुंची तो देखकर दंग रह गई। कार्यालय का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। दरवाजे का ताला भी टूटा हुआ था। महिला कर्मी ने यह जानकारी जे.ई. प्रियंक को दी। इसके बाद वह तुरंत पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार्यालय से कंप्यूटर सिस्टम और 3000 से ज्यादा रुपये की स्टेशनरी और सामान भी चोरी हो गया है। सहायक अभियंता एमके सक्सेना ने बताया कि कंप्यूटर में विभाग के अति महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे। उन्होंने बताया कि 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई सुध नहीं ली। जबकि इस मामले में वह पुलिस को तहरीर भी दे चुके हैं। दूसरी ओर मामले में कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि इस मामले में जल्दी कार्रवाई की जाएगी।