धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त, कुल 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर

0
314
Cabinet meeting in Uttarakhand

Uttarakhand Devbhoomi Desk: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस दौरान कुल (Cabinet meeting in Uttarakhand) 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस बैठक में सीएम मेधावी छात्रवृत्ति योजना से लेकर शहरो में भी फायर ब्रिगेड की टीम तैनाती के फैसले पर मुहर लगी है।

Cabinet meeting in Uttarakhand: इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

धामी सरकार की इस बैठक में कई प्रस्तवों पर चर्चा के साथ कैबिनेट (Cabinet meeting in Uttarakhand) की मुहर लगी है।

  • शिक्षा विभाग में BRC और CRC के 955 पदों को आउटसोर्स भरने के प्रस्ताव पर मिली मंजूरी।
  • अब उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों को भी दिया जायेगा बैक पेपर में देने का मौका।
  • पैराग्लाइडिंग के लिए बनाई गई नियमावली में ट्रेंड लोगों को ही दिए जायेंगे लाइसेंस।
  • स्कूलों में प्रबंधन समिति के 3 साल में होंगे चुनाव।
  • राज्य में बढ़ते अग्निकांड को देखते हुए फायर ब्रिगेड को 7 श्रेणियों में बांटा गया।
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand News Today
लाउडस्पीकरों को लेकर कार्रवाई जारी, प्रदेशभर से उतारे गए करीब 1500 लाउडस्पीकर
  • मैदानी इलाकों के साथ साथ पहाड़ो में भी तैनात होगी फायर ब्रिगेड की टीम।
  • इको टूरिज्म की पॉलिसी पर (Cabinet meeting in Uttarakhand) लगी मुहर
  • इको टूरिज्म से मिलने वाली आय का 10% ट्रेजरी में जमा होगा, जबकि बाकी 90% टूरिज्म और विकास पर खर्च होगा।
  • बढ़ाया गया पशु आहार का खर्चा, पशु आहार के लिए प्रतिदिन मिलेंगे 80 रुपये।
  • उधम सिंह नगर में पाल फार्म हाउस की जमीन को किया जायेगा विस्थापित।
  • अब महिलाओं के साथ साथ पुरुष भी ले सकेंगे चाइल्ड केयर लीव।
  • मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना को भी मिली मंजूरी।
ये भी पढ़ें:
IAS Transfer in Uttarakhand
धामी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, ये अधिकारी हुए ट्रांसफर

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com