/ Jan 24, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

BORDER 2 की बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड एंट्री, पहले दिन की कमाई 30 करोड़ के पार, पढ़िए रिव्यू

BORDER 2: भारतीय सिनेमा के इतिहास में युद्ध पर आधारित फिल्मों का एक अलग ही स्थान रहा है। साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। देशभक्ति के जज्बे से लबरेज इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही शानदार कमाई के आंकड़े दर्ज कराए हैं।

BORDER 2
BORDER 2

BORDER 2 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी

इंडस्ट्री ट्रैकर्स  और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। कुछ ट्रेड रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 30 से 34 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। फिल्म का पहले दिन का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन करीब 35.50 करोड़ रुपये रहा है। चूंकि अभी विदेशी बाजारों के आंकड़े पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हैं, इसलिए शुरुआती वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी इसी के आसपास माना जा रहा है। फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी पहले दिन 32.1 प्रतिशत दर्ज की गई।

BORDER 2
BORDER 2

एडवांस बुकिंग और स्क्रीन काउंट

फिल्म की रिलीज से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग ने संकेत दे दिए थे कि बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए ही रिलीज से पहले 12.5 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था। बुक माय शो और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर टिकटों की भारी मांग देखी गई और रिलीज से 24 घंटे पहले ही लाखों टिकट बिक चुके थे। ‘बॉर्डर 2’ को भारत भर में करीब 4800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जो एक बहुत बड़ा नंबर है। इतने बड़े पैमाने पर रिलीज होने से फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिली है।

BORDER 2
BORDER 2

वीकेंड और गणतंत्र दिवस से उम्मीदें

फिल्म की रिलीज का समय बेहद रणनीतिक है। 23 जनवरी को रिलीज होने के बाद फिल्म के पास वीकेंड और उसके तुरंत बाद 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की छुट्टी का बड़ा मौका है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म को सकारात्मक ‘वर्ड ऑफ माउथ’ का फायदा मिलेगा और गणतंत्र दिवस की छुट्टी के चलते इसके कलेक्शन में भारी उछाल आने की संभावना है। वीकेंड प्रोजेक्शंस के अनुसार, फिल्म अपने पहले वीकेंड में आसानी से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। दूसरे दिन यानी शनिवार के शुरुआती रुझान भी स्थिर प्रदर्शन का संकेत दे रहे हैं और उम्मीद है कि फिल्म 30 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करेगी।

बजट और निर्माण

BORDER 2 एक बड़े बजट की एपिक एक्शन वॉर ड्रामा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का निर्माण बजट लगभग 175 करोड़ रुपये है, हालांकि कुछ स्रोतों में इसे 150 से 275 करोड़ रुपये के बीच भी बताया गया है। इतने बड़े बजट की फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है। फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा यू/ए (U/A) रेटिंग दी गई है और इसकी अवधि 3 घंटे 19 मिनट है, जो इसे एक लंबी फिल्म बनाती है। इसके बावजूद, दर्शकों का उत्साह यह बता रहा है कि कंटेंट में दम हो तो लंबाई मायने नहीं रखती।

पढ़िए BORDER 2 का रिव्यू

बॉर्डर 2 एपिक एक्शन वॉर ड्रामा फिल्म है। यह 1997 की क्लासिक फिल्म बॉर्डर का स्टैंडअलोन सीक्वल है, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, जिसमें भारतीय सैनिकों की बहादुरी, बलिदान और भावनाओं को दिखाया गया है। यह सैनिकों की बहादुरी को दिखाने में सफल है, लेकिन भावनाओं की गहराई सतही है। यह फिल्म बड़े स्केल पर बनी है और मूल स्थानों पर फिल्माई गई है।

BORDER 2
BORDER 2

फिल्म नॉस्टैल्जिक अनुभव देती है, जिसमें भावनात्मक कहानी और तीव्र युद्ध दृश्यों का मिश्रण है। यह लंबी होने के बावजूद मनोरंजक है। कहानी 1971 युद्ध के कुछ ब्रेव एपिसोड्स दिखाती है। सनी देओल की स्क्रीन प्रेजेंस और दिलजीत दोसांझ की परफॉर्मेंस प्रभावशाली है। फिल्म सैनिकों को इंसान के रूप में दिखाती है और उनकी भावनाओं पर फोकस करती है।  IMDb पर यूजर्स ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है और कहा है कि कास्ट ने शानदार काम किया है, जिससे दर्शक फिल्म में डूब जाते हैं। 

ये भी पढ़िए-

AKSHAY KUMAR CAR ACCIDENT
AKSHAY KUMAR CAR ACCIDENT

मुंबई के जुहू में अक्षय कुमार की सिक्योरिटी कार का एक्सीडेंट, ऑटो रिक्शा से हुई टक्कर

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.