बिग ब्रेकिंग- आखिरकार ग्वांगझू में लैंड हुआ ईरानी विमान

0
391
Bomb threat on China-bound Iranian plane over Indian airspace
Bomb threat on China-bound Iranian plane over Indian airspace

Bomb threat on China-bound Iranian plane over Indian airspace

ईरान के विमान W581 ने अपने गंतव्य ग्वांगझू में सुरक्षित लैंड कर लिया है।

ईरान से चीन जा रहे एक विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया था। भारतीय वायुसेना के विमान इस विमान का पीछा कर रहे थे। भारत ने विमान को दिल्ली में उतारने की अनुमति नहीं दी । सूचना मिलने के बाद भारतीय वायुसेना अलर्ट पर आ गई , वायुसेना ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से दो सुखोई विमान फ्लाइट के पीछे लगा दिए थे।

सूत्रों के मुताबिक एयरक्राफ्ट की ओर से दिल्ली एयरबेस में उतरने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन अनुमति देने से इनकार कर दिया गया।

Bomb threat on China-bound Iranian plane over Indian airspace

आपको बता दें कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इस ईरानी विमान में बम होने का ट्रिगल अलर्ट तब मिला, जब वो भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था।

 

Bomb threat on China-bound Iranian plane over Indian airspace
Bomb threat on China-bound Iranian plane over Indian airspace

Bomb threat on China-bound Iranian plane over Indian airspace

बता दें कि ये विमान दिल्ली नहीं रुकता है और चीन की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसी विमान की निगरानी कर रही हैं।

दिल्ली पुलिस के हवाले से ये खबर दी गई है।

ये भी पढे़ं : Muscat Airport पर Air India Express Flight के इंजन में लगी आग, सुरक्षित निकाले गए 145 यात्री

Bomb threat on China-bound Iranian plane over Indian airspace

दरअसल ये विमान तेहरान से चीन ग्वांग्झू शहर की ओर जा रहा था, तभी लगभग 9 बजकर 20 मिनट पर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के अधिकारियों को ये जानकारी मिली कि एक विमान इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत चाहता है, महां एयरपोर्ट के विमान क्रू ने दिल्ली एयरपोर्ट एटीसी से संपर्क किया कि इस फ्लाइट में बम है और विमान तत्काल लैंडिंगि की इजाजत चाहता है। लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने किसी तरह का खतरा न उठाते हुए इस विमान को यहां उटरने की इजाजत नहीं दी और विमान को जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

Bomb threat on China-bound Iranian plane over Indian airspace
Bomb threat on China-bound Iranian plane over Indian airspace

वहीं ताजा जानकारी के अनुसार ये विमान ग्वांग्झू शहर की ओर ही रवाना कर दिया गया है।