एक और दुखद हादसा: बेकाबू बोलेरो कार रोड से पलटी, एक दुकानदार की मौत; पाँच लोग थे सवार

0
193

बड़कोट/देहरादून, ब्यूरो। उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील क्षेत्र में कल रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक दिन पूर्व 6 जूलाई को रात करीब 8 बजे बड़कोट तहसील के सुनाल्डी डाण्डागांव मोटर मार्ग पर एक बोलेरो कार जैसे ही सुनाल्डी पुल के पास पहुंची वैसे ही बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गई। इस कार में पांच लोग सवार थे। इनमें से तीन लोग गंभीर घायल हुए थे। दुर्घटना घायल लोगों में से खुशाल सिंह नेगी (नेगी जनरल स्टोर बडकोट) का उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन पर इलाके में शोक की लहर है। कई लोग सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर सुनने के बाद दुःख जता रहे हैं और दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को हिम्मत बनाए रखने के साथ सांत्वना भी दे रहे हैं।

एक और दुखद हादसा: बेकाबू बोलेरो कार रोड से पलटी, एक दुकानदार की मौत; पाँच लोग थे सवार

car accident

एक और दुखद हादसा: बेकाबू बोलेरो कार रोड से पलटी, एक दुकानदार की मौत; पाँच लोग थे सवार

बता दें कि कल रात करीब आठ बजे उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के सुनाली पुल के पास एक बोलेरो वाहन संख्या यूके 07 टीए-7135 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उप जिलाधिकारी बड़कोट मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल तक पहुंचाया। जानकारी के अनुसार इस कार में कुल 5 लोग सवार थे। हादसे में 3 सवार गंभीर घायल हुए हैं, सभी घायलों को हॉस्पिटल लाया गया है। जबकि 2 लोग मामूली चोटिल बताए जा रहे हैं। गंभीर घायलों में से दुकान स्वामी खुशाल सिंह नेगी की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उनका बड़कोट में नेगी जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। उनके निधन से इलाके में शोक की लहर है। परिजनों का निधन के बाद रो-रो कर बुरा हाल है।