न मोबाइल यूज करता था न थी फोटो, फिर भी यहां से दबोचा छह साल से फरार शातिर ईनामी बदमाश

0
223

हरिद्वार, ब्यूरो। जीआरपी हरिद्वार ने 15 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। लूट के आरोपी कि पुलिस 6 सालों से तलाश कर रही थी। हरिद्वार जीआरपी थाने में जानकारी देते हुए अपर एसपी अरुणा भारती ने बताया कि आरोपी ने साल 2016 में ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें गैंग के चार सदस्य पकड़े गए थे और पांचवा सदस्य फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी ने आरोपी राजा को हरिद्वार बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी सांसी गैंग का सदस्य है। यह गैंग देशभर में रेलवे स्टेशनों और ट्रेन में लूट और चोरी और लूट जैसे अपराध करती है। इस गिरोह में चार सदस्य थे जिनमे राजा अंतिम सदस्य था। पुलिस टीम में ये रहे शामिल- थानाध्यक्ष अनुज सिंह, सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार तथा कुलदीप सिंह,पृथ्वी नेगी,मनोज लिंगवाल।

न मोबाइल यूज करता था न थी फोटो, फिर भी यहां से दबोचा छह साल से फरार शातिर ईनामी बदमाश

जीआरपी को बड़ी सफलता, गिरोह का अंतिम सदस्य भी गिरफ्त में, अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती ने किया खुलासा

मोबाइल भी नही रखता था राजाः राजा अब तक चार लूटपाट और चोरी कर चुका था। जिसमें तीन घटनाओं को उसने हरिद्वार जीआरपी क्षेत्र में ही अंजाम दिया था। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि राजा कभी कोई फोन नहीं रखता था और न ही हमारे पास उसकी कोई फोटो थी। उसकी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त हुई थी। इन सबके चलते राजा को पकड़ना बेहद मुश्किल हो रहा था।

admin