चुनाव घोषणा पत्र के लिए जनता के द्वार भाजपा, यहां मांगे सुझाव…

0
168

सुझावों को चुनाव के घोषणापत्र में करेंगे शामिल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने की प्रेस वार्ता

हरिद्वार (संवाददाता-अरुण कश्यप): भाजपा ने प्रदेश की सभी विधान सभाओं से सुझाव पत्र आमन्त्रित किए हैं। जिन्हे अब आगामी विधानसभा चुनाव के एजेंडे में शामिल किया जाएगा। भाजपा के हरिद्वार जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में हमने 4 जनवरी को कई एलईडी वेन भेजी थी।

hrd 22

इन एलईडी वेन के माध्यम से हमने 15 जनवरी तक इन आमजन से सुझाव आमंत्रित किए थे। 18 जनवरी तक प्राप्त सभी सुझाव के बाद एक प्रारूप बनाया जाएगा जिसे पार्टी अपने चुनावी एजेंडे में भी शामिल करेगी तथा अगली सरकार में इन्हीं सुझाव के अनुसार सरकार भी काम करेगी, इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि दुनिया के सबसे अच्छे लीडर नरेंद्र मोदी बीजेपी पार्टी के नेता है, यह हम सब के लिए गर्व की बात है हम सब 2022 में बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे तथा जो कार्य अधूरे रह गए हैं उनको आगामी सरकार में पूरा किया जाएगा,ये सुझाव आमंत्रित करना एक माध्यम था ताकि हम आमजन से सीधे तौर से जुड़ सकें, उन्होंने कहा कि 2022 में भाजपा भारी बहुमत से जीत हासिल कर सरकार बनाएगी हमारा नारा हैष् युवा सरकार इस बार 60 पारष और इसे पूरा करने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चैहान, तथा सुनील चैहान अनिल अरोड़ा ,शोभाराम प्रजापति ,जिला महामंत्री विकास तिवारी जितेंद्र चैधरी नरेश धीमान आदि कई लोग उपस्थित रहे।