BIPORJOY CYCLONE 15 जून तक देगा तटों पर दस्तक, ये होंगे असर

0
278
BIPORJOY CYCLONE

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:चक्रवाती तूफान बिपरजॉयBIPORJOY CYCLONE कुछ घंटों में और भी तेज हो जाएगा| मौसम विभाग ने इससे संबंधित एक अलर्ट जारी किया है| इससे आज भीषण गर्मी से प्रभावित राज्यों को राहत मिल सकती है| इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि बिपरजॉय कुछ घंटों में गंभीर तूफान बन जाएगा और गुजरात तट से टकरा जाएगा|

रविवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि “बिपरजॉय” चक्रवात “अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान” में बदल गया है और 15 जून की दोपहर के आसपास सौराष्ट्र-कच्छ के तटीय इलाकों से टकराएगा| चक्रवाती तूफान “बिपरजॉय” रविवार सुबह पूर्वी मध्य अरब सागर में सक्रिय था| यह पोरबंदर से लगभग 480 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, द्वारका से 530 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कच्छ में नलिया से 610 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था|

ये सावधानियाँ बरतनी होंगी

इन क्षेत्रों में मछली पकड़ने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और मछुआरों को 12 से 15 जून के बीच मध्य अरब सागर और उत्तरी अरब सागर तथा 15 जून तक सौराष्ट्र-कच्छ तटों पर न जाने की सलाह दी गई है| (BIPORJOY CYCLONE)साथ ही साथ समुद्र में गए लोगों को तट पर लौटने की सलाह दी है|

विभाग के अनुसार “उपरोक्त जानकारी के मद्देनजर, राज्य सरकारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें, नियमित रूप से स्थिति की निगरानी करें और उचित एहतियाती कदम उठाएं,” मौसम विभाग के द्वारा  जिला अधिकारियों को स्थिति के अनुसार कार्रवाई करने की सलाह दी गई  है| मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (BIPORJOY CYCLONE)15 जून को गुजरात के कच्छ जिले से गुजरेगा| गुजरात सरकार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दलों को तटीय इलाकों में तैनात कर रही है|

मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन घंटों में द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, राजकोट, दाहोद, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, वलसाड, नवसारी, तापी, वडोदरा, डांग, अमरेली और भावनगर में भारी बारिश होने की संभावना है|

BIPORJOY CYCLONE: पीएम करेंगे समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 1 बजे चक्रवात बिपरजॉय की स्थिति की समीक्षा करेंगे| सोमवार को अधिकारियों ने कहा कि गुजरात के उत्तरी और दक्षिणी तटों पर मछली पकड़ने का काम बंद  करवा दिया गया है और गंभीर चक्रवाती तूफान(BIPORJOY CYCLONE) के सौराष्ट्र-कच्छ तटों से टकराने की संभावना को देखते हुए जिलों में  से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है| अब तक  तटीय क्षेत्र द्वारका के अधिकारियों ने लगभग 1,300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है|

ये भी पढ़ें-

KEDARNATH AVALANCHE2

केदारनाथ में एक हफ्ते में 2 बार हुआ एवलांच

दरअसल, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बहुत जल्द विकराल होने वाला है|  मौसम विभाग ने इससे संबंधित एक अलर्ट जारी किया है| 15 जून तक चक्रवात सौराष्ट्र और कच्छ तटों से टकराने की पुरी संभावना है|