भुवनेश्वरी मंदिर समिति द्वारा इस दिन से किया जा रहा है राम कथा का भव्य आयोजन

0
255
devbhoomi
devbhoomi

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): भुवनेश्वरी मंदिर समिति द्वारा पालिका सभागार में राम कथा के आयोजन को लेकर कीर्तन मंडलियों के साथ बैठक की गई। आपको बता दें कि सितोंनस्यूं पट्टी व कोट विकास खंड के सिद्ध पीठ भुवनेश्वरी मंदिर में 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक रामकथा का आयोजन होना है। जिसमें आचार्य विनोद मंमगाई द्वारा कथा व्यास के रूप में कथा का वाचन किया जाना है। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भुवनेश्वरी मंदिर समिति द्वारा पालिका सभागार आयोजन की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की गई।

devbhoomi
devbhoomi

पहले दिन से आखरी दिन तक महिला कीर्तन मंडलियों को इस दौरान जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। कार्यक्रम संयोजक एवं ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद सुंद्रियाल ने बताया कि भुवनेश्वरी मंदिर में भव्य तरीके से श्री राम कथा का अनुष्ठान किया जाएगा। जिसमें कि प्रत्येक दिन महिला कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन को लेकर जिम्मेदारियां बांटी गई हैं, साथ ही आयोजन में ढोल सागर का भी भव्य आयोजन किया जाएगा।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here