Bhai Dooj 2022
भाई दूज का त्योहार आज यानी गुरुवार को भाई बहन बड़े धूमधाम से मना रहे हैं। हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर बहन भाई के माथे पर टीका लगाती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक करके मिठाई खिलाती हैं और नारियल भेंट करती हैं और भाई भी बहनों की खुशहाली की कामना करते हुए उपहार भेंट करते हैं।
Bhai Dooj 2022
उत्तराखंड में भी ये त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वही कहीं कहीं बुधवार यानी कल भी भाई दूज का त्योहार मनाया गया। मान्यता है कि इस दिन जो भाई अपनी बहन से तिलक करवाता है, उसकी आयु लंबी होती है और वो नरक में प्रवेश नहीं करता है।
वहीं पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि कल यानी 26 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 43 मिनट पर शुरु हुई और द्वितीय तिथि 27 एक्टूबर यानी आज दिन में 12 बजकर 45 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।
Bhai Dooj 2022 करें ये उपाय
- भाई दूज के दिन गोमती चक्र पर केसर और चंदन से श्री ह्रीं श्री लिखकर उसे पूजा में शामिल करें। पूजा के बाद इसे तिजोरी में रख दें, माना जाता है कि इससे धन की वृद्धि होती है।
2. घर में दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके तेल का दीपक जलाएं और तिलक करते समय बहन का मुंह पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए।
3. अष्टगंध का तिलक लगाएं जोकि काफी शुभ होता है।
ये भी पढे़ं : केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, अब 6 माह डोली ओंकारेश्वर मंदिर में रहेगी विराजमान