मातम में बदली खुशियां : बारात में जा रही कार अनियंत्रित होकर पलटी, तीन की मौत

0
260

मातम में बदली खुशियां : बारात में जा रही कार अनियंत्रित होकर पलटी

लखनऊ, ब्यूरो। बारात की कार सामने से आ रही गाड़ी की फ्लैश लाइट के कारण अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित होने के बाद वाहन एक पेड से टकराते हुए गिर गया। इस हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। हादसा उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के पर नेशनल हाईवे पर हुआ है। हादसे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी लक्ष्मीपुर में एडमिट करवाया। इनमें से तीन लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो गंभीर घायलों को गोरखपुर मेडिकल काॅलेज हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायलों में एक हरिद्वार का भी रहने वाला है।

aaacident

बता दें कि कल देर रात महराजगंज के कोल्हुई थाना इलाके के पिपरा गांव के पास एनएच एक बारात लेकर जा रही कार बेकाबू होकर पलट गई। नौतनवा थाना इलाके के मिश्रवलिया रतनपुर से बरात पुरंदरपुर थाना इलाके के सिसवनिया विशुन जा रही थी। बरात के पांच लोग इस कार से जा रहे थे। कार जैसे ही पिपरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची तो सामने से आ रही गाड़ी की रोशनी की वजह से अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार एक पेड़ से टकराते हुए पलट गई। इस दुःखद हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में रामकिशुन मद्धेशिया (45) निवासी रतनपुर मिश्रवलिया, नीरज उर्फ गोलू (30) निवासी रतनपुर मिश्रवलिया, श्रवण गिरि (23) निवासी परसा सुमाली गोसाईं टोला की मौत हो गई। जबकि महावीर (20) निवासी रतनपुर और हरिद्वार (40) निवासी महदेईया घायल हैं। महावीर की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मौके पर सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, एसओ कोल्हुई अभिषेक सिंह पहुंचे। थानाध्यक्ष कोल्हुई अभिषेक सिंह ने बताया कि अनियंत्रित कार पलट जाने से तीन लोगों की मौत हुई है जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसे में मरे लोगों शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  दर्दनाक हादसा: NH 123 से गिरी मध्य प्रदेश के 30 यात्रियों से भरी बस, 26 की मौत