बिग ब्रेकिंग…फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने दून के इस इलाके में पकड़े 30 लाख कैश

0
226

देहरादून (संवाददाता): उत्तराखंड में आचार संहिता और धार 144 लागू होने के कारण कई तरह के प्रतिबंध लागू किए गए हैं। ऐसे में जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर कैश के साथ ही अवैध शराब, हथियार और एनडीपीएस एक्स निरूद्ध नशीले चीजें बरामदम कर रही है। इसी कड़ी में नेहरू काॅलोनी इलाके में पुलिस अभी अभी 30 लाख रुपये एक गाड़ी से कैश बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार फव्वारा चैक के पास यह गाड़ी पकड़ी गई है जिसमें 30 लाख रुपये थे। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। साथ ही जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर इतना सारा कैश कहां ले जाया जा रहा था।

YOU MAY ALSO LIKE

देहरादून से बड़ी खबर।

फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने पकड़े लाखो रुपये कैश।

नेहरू कालोनी के फव्वारा चौक पर टीम ने इनोवा कार में पकड़ा 30 लाख रुपये कैश।

चुनाव को देखते हुऐ फ्लाइंग टीम कर रही है कार्रवाई।

सूचना पर फ्लाइंग स्क्वायड ने गाड़ी से बरामद किए 30 लाख, पूछताछ जारी।