‘आमदनी न हुई दोगुनी दर्द सौ गुना’, मोदी की नीतियों से किसानों की हालत खराब

0
149

कांग्रेस के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षेक मोहन प्रकाश और राष्ट्रीय प्रवक्ता ने की प्रेस वार्ता

देहरादून (संवाददाता): चुनावी साल में हर पार्टी अपनी रणनीतियों को धार दे रही हैं। कोरोना के कारण लोगों के बीच एक साथ भीड़ के रूप में जाने और रैली करने पर भी चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। ऐसे में पार्टियां वर्चुअल माध्यम से जन संवाद कर रही हैं। वहीं, आज बुधवार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजपुर रोड में मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लव ने पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था और आखिर पीएम मोदी को किसानों से माफी मांगते हुए तीनों काले कानून भी निरस्त करने पड़े। इस दौरान उन्होंने आमदनी न हुई दोगुनी दर्द सौ गुना नामक पुस्तिका जारी की।

YOU MAY ALSO LIKE

devbhoomi

इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता गौर बल्लव ने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद किसानों के हाल बेहाल हैं। मोदी सरकार ने किसानों की आय दो गुना करने का झूठा वादा किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार गलत नीतियों से किसानों की हालत को खराब कर रही है।