भारतीय सेना के 16 जवानों की दर्दनाक मौत, 4 घायल

0
402
Army Accident News
Army Accident News

Army Accident News: सिक्किम में सेना का ट्रक हुआ हादसे का शिकार

Army Accident News: सिक्किम में आज एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां भारतीय सेना का एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया है जिसमें 16 जवानों की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं 4 जवान गंभीर रूप से घायल है। ये दर्दनाक हादसा (Army Accident News) उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में हुआ है।

भारतीय सेना के मुताबिक ये हादसा (Army Accident News) तब हुआ जब सेना के जवानों से भरा ये ट्रक एक खतरनाक मोड़ पर पहुंचा और तभी यहां खड़ी ढ़लान में ये ट्रक नीचे की ओर फिसल गया।

ये भी पढ़ें:
Covid 19 News
कोविड का बढ़ता कहर, यहां लाखों की संख्या में आ रहे हैं केसेस

भारतीय सेना ने ये भी बताया कि हादसे (Army Accident News) का शिकार हुआ ये ट्रक 3 वाहनों के काफिले का हिस्सा था। ये काफिला सुबह चाटेन से निकला था और थंगू की तरफ जा रहा था और इसी दौरान सेना का ये ट्रक हादसे का शिकार हो गया।

Rajnath tweet on Army Accident

इस दर्दनाक हादसे (Army Accident News) में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया और कहा कि कि सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवानों की दर्दनाक मौत का उन्हें दुख है। उन्होंने आगे लिखा, “शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”   

ये भी पढ़ें:
Jwala Devi
अकबर ने की थी ज्वाला मंदिर की लौ को बुझाने की कोशिश, फिर..

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com