Home विदेश Archaeological sites in the world : इजराइल में धरती के नीचे मिला...

Archaeological sites in the world : इजराइल में धरती के नीचे मिला 1200 साल पुराना महल

0
Archaeological sites in the world

Archaeological sites in the world : 23 अगस्त 2022 को Archaeologists ने इजरायल के राहत नाम के एक शहर में पुराना महल खोजा है। ये महल किसी अमीर मुस्लिम परिवार का बताया जा रहा है। ये महल इजराइल के दक्षिणी इलाके में बसे एक रेगिस्तान से मिला है। इस महल की कुछ तस्वीरे इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Archaeological sites in the world

Archaeological sites in the world
Archaeological sites in the world PC-AFB

अधिकारियों का कहना है कि ये महल 8वीं या 9वीं शताब्दी के हो सकते हैं जो करीब 1200 साल पुराने बताए जा रहे हैं।

इस महल को देखकर हर कोई हैरान है।

सूत्रों के मुताबिक महल के बीच में एक आंगन भी है और उसके चारों ओर कमरे बने हुए हैं। इसकी दीवारें भी बहुत ही खूबसूरती के साथ बनाई गई हैं। खोचकर्ताओं को यहां कांच के बर्तन भी मिले हैं।

Archaeological sites in the world PC-AFP

Archaeological sites in the world

वहीं प्रांगण के नीचे, पुरातत्त्वविद पत्थर से बनी तहखानों की खोज करके हैरान रह गए, महल के आंगन के नीचे पुरातत्व विभाग को एक खुफिया कमरा मिला ,उन्होंने अंदाजा लगाया कि इस कमरे में सामान को स्टोर किया जाता होगा और गर्मी के बीच सामान को ठंडा रखने के लिए ये कमरा बनाया गया होगा। साथ ही यहां एक जलाशय भी बना हुआ है जिसमें पानी काफी ठंठा रहता होगा जो इस रेगिस्तान की गर्मी से राहत देता होगा.

टीम में से माइकल नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि इस महल में जो रहता होगा वो जरुर कोई एक छोटी सी आबादी का राजा रहा होगा, वहीं ये मस्जिद एक महल के पास मिला है इसके साथ ही यहां लैंप के भी अवशेष मिले हैं।

Archaeological sites in the world PC-AFP

ये भी पढे़ं : पति के लिए 1 नहीं 3 Girlfriend ढूंढ रही ये पत्नी, ₹32000 सैलरी और ये भी Free

Exit mobile version