Home काम की खबर जानकारी कोविशील्ड वैक्सीन के हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स, खून का थक्का जमना,...

कोविशील्ड वैक्सीन के हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स, खून का थक्का जमना, हार्ट अटैक जैसी समस्याएँ हो सकती है

0
COVID VACCINE SIDE EFFECTS

DEVBHOOMI NEWS DESK: कोरोना काल में कोविशील्ड वैक्सीन का फार्मूला बनाने वाली ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया है कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स (COVID VACCINE SIDE EFFECTS) होने की संभावना है। कंपनी के अनुसार ऐसा बहुत कम मामलों में ही होगा। बता दें कि एस्ट्राजेनेका का जो फॉर्मूला था उसी से भारत में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा कोवीशील्ड नाम से वैक्सीन बनाई गई थी।

No Case Of Rare Covishield Side Effects In India': Serum Institute Sources On AstraZeneca Admission | Times Now

COVID VACCINE SIDE EFFECTS: ये समस्याएं हो सकती हैं

एक मामले की सुनवाई के दौरान ब्रिटेन की अदालत में एस्ट्राजेनेका ने ये माना है कि कोविड-19 की कंपनी की वैक्सीन से टीटीएस जैसे दुर्लभ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। टीटीएस (थ्रोम्बोसइटोपेनिया सिंड्रोम) जिससे शरीर में खून के थक्के जमने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा व्यक्ति को स्ट्रोक, हृदयगति थमने जैसी गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं। वैक्सीन में किस चीज की वजह से यह बीमारी होती है, इसकी जानकारी फिलहाल कंपनी के पास नहीं है। बता दें कि कंपनी के खिलाफ हाईकोर्ट में 51 केस चल रहे हैं। (COVID VACCINE SIDE EFFECTS)

ये भी पढिए-

PATANJALI PRODUCTS LICENSE CANCELED

उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि के 14 उत्पादों के लाइसेंस रद्द किये, जानिए क्या है वजह?

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version