अग्निपथ योजना का विरोध जारी – एक छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस की तीन गाड़ियां भी जलाई गई

0
325

दिल्ली, ब्यूरो : अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहा विरोध प्रदर्शन लगातार हिंसक होता जा रहा है । बिहार से उठी विरोध की चिंगारी अब यूपी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तक पहुंच गई है। वहीं हरियाणा के रोहतक जिले में इस योजना के खिलाफ एक छात्र सचिन ने आत्महत्या तक कर ली है। बता दें कि युवक ने अपने पीजी में रूम में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मृतक युवक जींद जिले के लिजवाना गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया की सचिन दो साल से सेना की भर्ती की तैयारी कर रहा था। लेकिन सेना की भर्ती कैंसिल होने और अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद दुखी होकर उसने यह कदम उठाया है।

उधर हरियाणा के पलवल में हंगामा कर रहे छात्रों ने पुलिस की तीन गाड़ियां जला दीं हैं। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भी चुनाव अभियान के लिए जा रही मोदी की रैली का विरोध करने के लिए युवाओं ने कूच किया। जिन्हे पुलिस ने पहले ही रोक लिया। इसी तरह बिहार के कई जिलों में भी दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। आज जहानाबाद, बक्सर और नवादा में ट्रेन रोकी गई है। इसी तरह छपरा और मुंगेर में सड़क पर आगजनी के बाद जमकर प्रदर्शन हो रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार अपना फैसला वापस लें। ये भी पढ़े-वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला AIDS का इलाज, वैक्सीन की एक खुराक से ठीक होगी बीमारी

Capture 93

सुबह से ही मुंगेर में पटना-भागलपुर मुख्य मार्ग को सफियाबाद के पास युवाओं ने जाम लगाया है। नवादा में सैकड़ों युवा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रजातंत्र चौक पर जमकर हंगामा कर रहे हैं।वहीं जहानाबाद में छात्रों ने गया-पटना रेलवे ट्रैक को जाम कर शहर में आगजनी की है। इसी तरह जोधपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के युवा भी आज सड़क पर उतर आए हैं। राजस्थान के युवाओं ने ऐलान किया है कि वो 20 जून को दिल्ली कूच करेंगे।ये भी पढ़े-यहाँ चल रही थी कैसिनो पार्टी और पहुँच गई पुलिस, 26 अरेस्ट; लाखों के कैसिनो काॅइन्स और कैश बरामद