ब्रेकिंग-तालाब में उतराता मिला 15 मार्च से लापता विवाहित महिला का शव, फैली सनसनी
थराली/नारायणबगड़ (मोहन गिरी): 16 मार्च से लापता विवाहित महिला का शव एक दिन पहले देर शाम को तैलाब में उतराता मिला। इससे इलाके में हड़कंप मचने के साथ सनसनी फैल गई। महिला के परिजनों ने पुलिस को विगत दिनों तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। ग्रामीणों ने तालाब में शव देखने के बाद राजस्व पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची टी ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
शांत पहाड़ी क्षेत्र में भी आए दिन क्राइम की वारदातें हो रही हैं। चमोली जिले में कल देर शाम एक महिला का शव तालाब में उतराते हुए दिखा तो लोगों में हड़कंप मच गया। मैदुनी गांव के ग्रामीणों ने महिला का शव तालाब में तैरता हुआ देखा। शव चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखंड के भेला गांव के पास मिला है। मृतक महिला की शिनाख्त अनिता देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह उम्र 34, ग्राम भेला गणकोट के नाम से हुई है।
चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखण्ड के भेला गांव के पास तालाब से मिला 34 वर्षीय विवाहिता का शव, मैदुनी गांव के ग्रामीणों ने तालाब में तैरते हुए देखा शव। प्राप्त जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त अनिता देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह उम्र 34, ग्राम भेला गणकोट के नाम से हुई है। 16 मार्च से थी लापता मृतका महिला। महिला के परिजनों ने स्थानीय प्रशासन को दी थी गुमशुदगी की तहरीर 15 जून की शाम को भेला गांव के नजदीकी तालाब में तैरता हुआ मिला शव। रेगुलर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की।