Accident: गहरी खाई में गिरी में कार, हादसे में मां-बेटे की मौत

0
229
Accident Uttarkashi
Accident Uttarkashi

Uttarakhand Devbhoomi breaking: मामला आज सुबह सुबह का है, चिन्यालीसौड़ृ CHC (Accident Uttarkashi) से अपनी मां का इलाज कर लौट रहे दो सगे भाइयों की कार बनचौरा- बडेथी सडक पर मोरगी बैन्ड के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में छोटे भाई और मां की मौके पर मौत हो गई, और वाहन चालक बडा भाई घायल हो गया।

दोनों भाई अपनी मां का इलाज करवाकर लौट रहे थे की अचानक उनकी कार हादसे का शिकार हो गई है। दुर्घटना में मां और छोटे भाई की मौत हो गई ओर बड़ा भाई अभी भी गंभीर है। बडेथ- बनचौरा रोड पर (Accident Uttarkashi) हुई थी ये घटना, दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और गंभीर घायल को सीएचसी चिन्यालीसौड़ भर्ती करवाया।

Accident Uttarkashi

Accident Uttarkashi, हादसे का ब्योरा:

खबरों के अनुसार मामला (Accident Uttarkashi) आज बुधवार 5 जून सुबह 6 बजे के आस पास का है। एक कार सड़क से 300-400 मीटर नीचे खाई में गिरी गई। इस हादसे में पवना देवी (48) पत्नी रूकम सिंह और विकास (22) की मौके पर ही मौत हो गई। विकास आर्मी में कार्यरत था। हादसे में दूसरा भाई भूपेन्द्र (25) गंभीर घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। भूपेंद्र भी आर्मी में कार्यरत है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com