रिखाऊ खड्ड के पास खाई में गिरा मजदूरों से भरा ट्रक, 2 की मौत; 9 गंभीर घायल

0
137

सीएचसी नौगांव और पीएचसी डामटा में हो रहा घायलों का प्राथमिक उपचार

देहरादून/उत्तरकाशी, ब्यूरोः यमुनाघाटी की लाइफ लाइन राजमार्ग 123 पर रिखाऊ खड्ड के पास आज सुबह करीब साढ़े छह बजे एक दुःखद हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार मजदूरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस ट्रक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में से 5 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा भेजा गया है जबकि 4 गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भेजा गया है। हादसे की सूचना के बाद 108, पुलिस और एसडीआएफ बड़कोट से टीम मौके पर पहुंची है।

जानकारी के अनुसार यह ट्रक नैनबाग से नौगांव की ओर आ रहा था। इसमें 11 लोग सवार थे। डामटा पुलिस मौके पर है। बडकोट एसडीआरएफ के साथ ही नैनबाग और नौगांव से आई 108 सेवा के माध्यम से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी नौगांव और पीएचसी डामटा में लाया गया है। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

accident nh 123 2 accident nh 123 3 accident nh 123 1

घायलों में मोनू पुत्र राकेश निवासी डंडेरी थाना रुड़की, जावेद पुत्र जाहिद निवासी करौंदी थाना भगवानपुर, कपिल पुत्र रविशंकर निवासी करौंदी थाना भगवानपुर, रज्जा पुत्र याकुब निवासी लखनोती थाना गंगो जिला सहारनपुर, ओयिन पुत्र साधूराम निवासी डंडेरी थाना रुड़की, जगतार पुत्र सलामत अली निवासी करौंदी थाना भगवानपुर, मुस्तफा हुसैन पुत्र इरशाद हुसैन निवासी लखनोती थाना गंगो सहारनपुर, राम कुमार पुत्र मालेराम निवासी डंडेरी थाना रुड़की और जावेद पुत्र अमजाद निवासी करौंदी थाना भगवानपुर हरिद्वार शामिल हैं।

accident nh 123