यहां 32 यात्रियों को लेकर जा रही रोडवेज की बस हुई हादसे का शिकार

0
255
Accident In Uttarkashi

Uttarakhand Devbhoomi Desk: इन दिनों उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। ऐसे में राज्य के ज्यादतर इलाकों में तेज वर्षा के कारण सड़कों (Accident In Uttarkashi) की स्थिति और ज्यादा बिगड़ती जा रही है। जिससे दुर्घटना के आसार बने हुए है। इस दौरान आये दिन पहाड़ो से कोई न कोई सड़क हादसे की खबर जरूर सामने आ रही है। इसी तरह आज उत्तरकाशी जिले से एक खबर सामने आई जिसमें 32 यात्रियों को लेकर जा रही रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ जब रोडवेज की बस गंगोत्री से उत्तरकाशी मुख्यालय की ओर आ रही थी। इस दौरान बस के टायर सड़क से बाहर निकल गए।

ये भी पढ़े
COMMANDO DEATH
COMMANDO DEATH: सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडों की संदिग्ध हालातों में मौत

Accident In Uttarkashi: बस में 32 यात्री थे सवार

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 32 यात्री सवार थे। लेकिन गनीमत रही कि (Accident In Uttarkashi) हादसा बड़ा नहीं हुआ। और 32 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलमोहन बिष्ट मौके पर पहुँचे और बताया की चालक ने गलत साइड में स्टेयरिंग काट दिया था। जिसकी वजह से यो हादसा हुआ। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें दूसरी बस से भेज दिया गया है।

ये भी पढ़े
NEPAL PM INDIA VISIT
NEPAL PM INDIA VISIT:नेपाल के पीएम का भारत दौरा-9 साल पुराने HIT फॉर्मूला पर हुई चर्चा, दोनों देशों का होगा लाभ

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com