/ Jan 31, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

खटीमा के प्रतापपुर में स्कूल बस और बाइक की टक्कर, तीन युवकों की मौत से गांव में मातम

KHATIMA ROAD ACCIDENT: ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर में एक निजी स्कूल बस और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की भीषण भिड़ंत में तीन युवकों की मृत्यु हो गई है। यह दुखद घटना 30 जनवरी की शाम को गुरुद्वारा फार्म के पास घटित हुई, जब बाइक सवार तीनों युवक झनकट से अपना काम पूरा कर घर वापस लौट रहे थे। मृतकों की पहचान प्रतापपुर वार्ड नंबर 7 निवासी देवेंद्र सिंह राणा (27 वर्ष), राजेश सिंह राणा (35 वर्ष) और राजेश सिंह राणा उर्फ बिल्ला (27 वर्ष) के रूप में हुई है। टक्कर से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

KHATIMA ROAD ACCIDENT: कार्यस्थल से लौटते समय घर के पास हुआ हादसा

तीनों युवक पिछले चार वर्षों से एक साथ काम करते थे। देवेंद्र सिंह राजमिस्त्री का कार्य करता था, जबकि अन्य दो युवक उसके साथ मजदूरी का काम करते थे। घटना के समय तीनों युवक अपनी बाइक से झनकट से वापस अपने घर की ओर आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नानकमत्ता की ओर से बच्चों को छोड़कर वापस आ रही एक निजी स्कूल की बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा मृतकों के घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुआ। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद घायलों को उप जिला अस्पताल खटीमा ले जाया गया।

KHATIMA ROAD ACCIDENT
KHATIMA ROAD ACCIDENT

परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

इस सड़क हादसे ने तीन परिवारों की आजीविका के आधार को छीन लिया है। मृतक देवेंद्र सिंह राणा अपने पिता उमेश सिंह का इकलौता बेटा था और चार बहनों में अकेला भाई था। उसकी एक बहन दिव्यांग है। परिजनों ने बताया कि देवेंद्र का रिश्ता तय हो चुका था और जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी, जिसकी तैयारियां घर में चल रही थीं। वहीं, 35 वर्षीय राजेश सिंह राणा अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बेटियों को छोड़ गए हैं। राजेश भी राजमिस्त्री के रूप में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। तीसरे मृतक राजेश सिंह उर्फ बिल्ला अभी अविवाहित थे।(KHATIMA ROAD ACCIDENT)

KHATIMA ROAD ACCIDENT: पोस्टमार्टम और कानूनी प्रक्रिया

हादसे की सूचना मिलने के बाद नानकमत्ता पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर तीनों शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसका पंचनामा शनिवार को भरा जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही उप जिला अस्पताल में मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। एक साथ तीन युवकों की मौत से पूरे प्रतापपुर क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और स्कूल बस को लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।(KHATIMA ROAD ACCIDENT)

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND MONSOON
UTTARAKHAND MONSOON

सीएम धामी ने ली सिंचाई परियोजनाओं और वनाग्नि रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा बैठक, मानसून से पहले काम पूरे करने के निर्देश

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.