/ Jan 24, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
IND WOMEN TEST CRICKET TEAM: भारतीय महिला क्रिकेट चयन समिति ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे का मुख्य आकर्षण एकमात्र टेस्ट मैच है, जो 6 से 9 मार्च 2026 तक पर्थ के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय मजबूत टीम का चयन किया है। टीम की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी। युवा स्पिनर वैष्णवी शर्मा और तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय महिला टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली सतघरे।

विश्व कप के दौरान पैर में लगी चोट के कारण प्रतिका रावल काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थीं। हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हैं और टेस्ट क्रिकेट के जरिए मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। 25 वर्षीय प्रतिका ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने 24 मैचों में 50.45 की औसत से 1110 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। उनके इस शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए टेस्ट टीम में उनका चयन लगभग तय माना जा रहा था। हालांकि, चयनकर्ताओं ने उन्हें इस दौरे के वनडे और टी20 मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया है।
चयनकर्ताओं ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए IND WOMEN TEST CRICKET TEAM में कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया है। 20 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। वैष्णवी ने 2025 की शुरुआत में भारत की अंडर-19 विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से सीनियर टीम में पदार्पण किया था। इसके अलावा, तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को भी टेस्ट कैप के लिए बुलाया गया है। क्रांति ने पिछले साल भारत के लिए डेब्यू किया था। मुंबई की तेज गेंदबाज सयाली सतघरे को भी टीम में शामिल किया गया है।

विकेटकीपर जी. कमलिनी चोट के कारण पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं, जो टीम के लिए एक बड़ा झटका है। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने उमा छेत्री को तीनों प्रारूपों टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए टीम में शामिल किया है। उमा ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, जबकि दूसरी विकेटकीपर ऋचा घोष पहले ही दो टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। ऋचा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। IND WOMEN TEST CRICKET TEAM में स्पिन विभाग में दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा जैसी अनुभवी ऑलराउंडर मौजूद हैं।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 15 फरवरी 2026 से शुरू होगा। दौरे की शुरुआत तीन टी20 मैचों की सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी और अंत में एकमात्र ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाएगा।
टी20 सीरीज: 15, 19 और 21 फरवरी (सिडनी, कैनबरा, एडिलेड)
वनडे सीरीज: 24, 27 फरवरी और 1 मार्च (ब्रिस्बेन, होबार्ट)
एकमात्र टेस्ट: 6 से 9 मार्च (पर्थ)

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने लिया संन्यास, घुटने की समस्या के कारण 2 साल से खेल से दूर थी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.