/ Jan 22, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KICHHA MLA TILAK RAJ BEHAR: उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में पुलिस ने एक बेहद सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया है, जिसने राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक सबको चौंका दिया है। किच्छा से विधायक तिलकराज बेहड़ के पार्षद पुत्र सौरभ बेहड़ पर रविवार रात हुए जानलेवा हमले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि ये हमला खुद पार्षद द्वारा रची गई एक साजिश थी। पुलिस ने खुलासा किया है कि सहानुभूति हासिल करने के लिए पार्षद सौरभ ने खुद पर हमले की योजना बनाई थी और इसके लिए भाड़े के हमलावरों को महज 1500 रुपये दिए गए थे।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में ऊधमसिंहनगर पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल मामले की तह तक जाने के लिए आठ टीमें गठित की थीं। मामले का खुलासा बुधवार रात को हुआ जब पुलिस टीम सिडकुल रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को देखा। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर तीनों युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम वंश कुमार, बादशाह और दीपक सिंह बताया। पुलिस ने वंश के पास से 312 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस, बादशाह के पास से 315 बोर का तमंचा और दीपक सिंह के पास से एक चाकू बरामद किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने रविवार रात को आवास विकास में रिंग रोड के पास पार्षद सौरभ बेहड़ पर हुए हमले की बात कबूल कर ली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस हमले की साजिश खुद पार्षद सौरभ बेहड़ और उनके करीबी इंदर नारंग ने रची थी। आरोपियों के अनुसार, पार्षद के करीबी आदर्श कॉलोनी निवासी इंदर नारंग ने उन्हें इस काम के लिए तैयार किया था और बतौर इनाम 1500 रुपये दिए थे। पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड इंदर नारंग को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह पूरा घटनाक्रम पारिवारिक विवाद और सहानुभूति हासिल करने के उद्देश्य से रचा गया था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रविवार शाम को सौरभ बेहड़, जिनका पूर्व में एक भाजपा पार्षद के पति से विवाद हुआ था, उसी मामले में पंचायत के लिए जा रहे थे। योजना के मुताबिक, जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर पहुंचे, बाइक सवार तीनों हमलावरों ने उनकी स्कूटी पर लात मारकर उन्हें गिरा दिया और फिर उनकी पिटाई की। इस घटना में सौरभ घायल हो गए थे और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों का हवाला देते हुए बताया कि जब इंदर नारंग ने तीनों हमलावरों, वंश कुमार, बादशाह और दीपक सिंह को बुलाया और कहा कि सौरभ राज बेहड़ पर हमला करना है, तो वे डर गए थे। KICHHA MLA TILAK RAJ BEHAR के बेटे का नाम सुनकर उन्होंने शुरू में इस काम को करने से साफ इनकार कर दिया था। हालांकि, बाद में इंदर नारंग ने उन्हें समझाया कि यह हमला खुद सौरभ के कहने पर ही किया जाना है और इसमें कोई जोखिम नहीं है। यह सुनने के बाद तीनों आरोपी हमले के लिए तैयार हो गए और इंदर द्वारा बताई गई जगह पर पहुंचकर घटना को अंजाम दिया।

इस घटना के खुलासे के बाद KICHHA MLA TILAK RAJ BEHAR को गहरा आघात लगा है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस पूरे मामले पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। विधायक ने कहा कि उनके बेटे ने जो किया है, वह बेहद शर्मनाक है और कानून के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने भावुक होते हुए सार्वजनिक मंच से अपने बेटे सौरभ बेहड़ से रिश्ता तोड़ने की घोषणा भी कर दी। विधायक का यह कदम चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी भी गलत काम का समर्थन नहीं करेंगे, चाहे वह उनके परिवार का सदस्य ही क्यों न हो।

काशीपुर किसान आत्महत्या मामले में पुलिसकर्मी निलंबित, सीएम धामी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.