/ Dec 12, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

UTTARAKHAND POLICE TRANSFER: उत्तराखंड सरकार ने पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 15 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। शासन द्वारा जारी स्थानांतरण सूची के अनुसार, कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि कुछ को उनके वर्तमान पदों से कार्यमुक्त किया गया है।

UTTARAKHAND POLICE TRANSFER
UTTARAKHAND POLICE TRANSFER

UTTARAKHAND POLICE TRANSFER: आईजी स्तर पर हुए महत्वपूर्ण बदलाव

ताजा आदेशों के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक (IG) नीरू गर्ग को अब पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वे पीएसी और एटीसी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। वहीं, पुलिस महानिरीक्षक करण सिंह नगन्याल को आईजी पीएसी (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के पद पर तैनात किया गया है। अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक (Personnel) नियुक्त किया गया है, जो पहले एसडीआरएफ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा, सुनील कुमार मीना को पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।

UTTARAKHAND POLICE TRANSFER
UTTARAKHAND POLICE TRANSFER

योगेंद्र सिंह रावत को अब पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) बनाया गया है। इससे पहले उनके पास अपराध, कानून व्यवस्था और जीआरपी जैसी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां थीं। इसी क्रम में, निवेदिता कुकरेती को फायर सर्विस से हटाकर अब पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) एसडीआरएफ के पद पर तैनात किया गया है। तृप्ति भट्ट, जो अब तक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार और जीआरपी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं, उन्हें अब पुलिस अधीक्षक फायर सर्विस बनाया गया है। सरिता डोबाल को पुलिस अधीक्षक एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND GOVT EMPLOYEES RULES
UTTARAKHAND GOVT EMPLOYEES RULES

उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों को 15 दिसंबर तक देनी होगी संपत्ति और आचरण की जानकारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.