/ Dec 02, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
NANDA GAURA YOJANA 2025 DEADLINE: उत्तराखंड सरकार ने राज्य की बेटियों के लिए संचालित महत्वकांक्षी ‘नंदा गौरा योजना’ के आवेदकों को बड़ी राहत दी है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर विभाग ने यह फैसला लिया है। अब पात्र अभ्यर्थी 20 दिसंबर 2025 तक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर तय की गई थी, जिसके निकल जाने के बाद कई पात्र लोग आवेदन करने से वंचित रह गए थे।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी है कि प्रदेश भर से नंदा गौरा योजना के तहत अब तक 30,000 से अधिक आवेदन विभाग को प्राप्त हो चुके हैं। मंत्री ने बताया कि हाल ही में आयोजित विभिन्न जन मिलन कार्यक्रमों के दौरान कई स्थानों पर आम जनता ने यह मुद्दा उठाया था। लोगों का कहना था कि वे योजना के लिए पात्र हैं, लेकिन विभिन्न कारणों से समय रहते आवेदन नहीं कर पाए। जनता की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए और वंचित पात्र लोगों को एक और मौका देने के उद्देश्य से आवेदन की तिथि बढ़ाना आवश्यक समझा गया।

सरकार ने आवेदन की तारीख बढ़ाने के साथ ही आवेदनों में त्रुटि सुधार की स्थिति भी स्पष्ट कर दी है। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, जिन लोगों ने आवेदन किया है, उन्हें अपने फॉर्म में किसी भी प्रकार के सुधार के लिए 21 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक का समय दिया जाएगा। अगर किसी आवेदक के फॉर्म में कोई गलती रह गई है, तो वह इस निर्धारित अवधि के भीतर उसे ठीक कर सकता है। विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि इसके बाद आवेदन करने या फॉर्म में सुधार करने की समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा, इसलिए सभी अभ्यर्थी समय रहते प्रक्रिया पूरी कर लें।

नंदा गौरा योजना उत्तराखंड सरकार की बेटियों को प्रोत्साहित करने वाली एक प्रमुख योजना है। इस योजना के तहत मुख्य रूप से दो चरणों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। पहला लाभ कन्या के जन्म के समय दिया जाता है। वहीं, दूसरा बड़ा लाभ तब मिलता है जब छात्रा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर लेती है। 12वीं पास करने वाली पात्र छात्राओं के बैंक खाते में सरकार द्वारा 51,000 रुपये की धनराशि जमा की जाती है। सरकार ने अपील की है कि सभी पात्र लोग बढ़ी हुई समय सीमा के भीतर अपना आवेदन सुनिश्चित करें ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।(NANDA GAURA YOJANA 2025 DEADLINE)

IMA में 13 दिसंबर को होगी पासिंग आउट परेड, सैन्य अकादमी में तैयारियां हुई तेज
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.