/ Nov 08, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KASHMIR KUPWARA ENCOUNTER: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शुक्रवार रात घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को भारतीय सेना ने मार गिराया। सेना ने बताया कि यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन पिंपल’ के तहत की गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हुए आतंकियों का सफाया किया। सेना के अधिकारियों के अनुसार, जब घुसपैठिए सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनसे संपर्क स्थापित हुआ और मुठभेड़ में दोनों मारे गए।

ऑपरेशन की शुरुआत शुक्रवार को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी। सेना को एलओसी के पास संदिग्ध हलचल की सूचना मिली थी, जिसके बाद केरन सेक्टर में तैनात इकाइयों ने पूरी सतर्कता के साथ घेराबंदी की। जब घुसपैठियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, तो जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। सेना ने पुष्टि की कि मारे गए आतंकी विदेशी मूल के थे, हालांकि उनकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य घुसपैठिया इलाके में छिपा न हो।

केरन सेक्टर कुपवाड़ा जिले का एक अत्यंत संवेदनशील इलाका माना जाता है, जहां एलओसी के साथ ऊबड़-खाबड़ भूभाग और घने जंगलों के कारण घुसपैठ की कोशिशें अक्सर होती रहती हैं। इस साल अब तक कुपवाड़ा में कई बार घुसपैठ की घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं, लेकिन सुरक्षाबलों की सतत निगरानी और उच्च तकनीक के उपयोग से अधिकांश प्रयास विफल हुए हैं। इस बार ‘ऑपरेशन पिंपल’ के दौरान भी सेना ने ड्रोन और अन्य तकनीकी उपकरणों की मदद से संदिग्धों की गतिविधियों को ट्रैक किया। गोलीबारी के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया और सुरक्षा बलों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं, जो इस बात की पुष्टि करता है कि वे घुसपैठ के इरादे से ही आए थे। सर्च अभियान में स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी मिलकर काम कर रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और किसी भी नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापना के प्रयास जारी हैं, लेकिन सीमा पर तनाव अभी भी बरकरार है।

उत्तराखंड @25: रजत जयंती समारोह में पहुंचेगे प्रधानमंत्री मोदी, राज्य को मिलेगी खास सौगात
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.