/ Oct 31, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BILL LAO INAAM PAO SCHEME: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के शुभारंभ के अवसर पर सचिवालय में ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ योजना के अंतर्गत मेगा लकी ड्रॉ निकाला। राज्य कर विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में कुल 1,888 भाग्यशाली विजेताओं का चयन किया गया। इस मेगा ड्रॉ में नैनीताल जनपद की सोनिया और टिहरी जनपद के जसपाल रावत ने प्रथम विजेता के तौर पर एक-एक इलेक्ट्रिक कार जीती है। मुख्यमंत्री ने खुद दोनों विजेताओं से फोन पर बात कर उन्हें इस जीत की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ योजना आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस नवाचार ने राज्य के राजस्व संग्रहण को एक नई चेतना और ऊर्जा दी है। साल 2022 में शुरू की गई इस योजना के माध्यम से जनभागीदारी को कर प्रणाली से सीधे जोड़ने का एक सफल प्रयास किया गया है। इस योजना के तहत अब तक 6 लाख 50 हजार बिलों के माध्यम से कुल 263 करोड़ रुपये का लेनदेन लोगों द्वारा अपलोड किया गया है।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की कि वे प्रत्येक खरीदारी पर बिल अवश्य मांगें। उन्होंने कहा कि लेनदेन को पारदर्शी बनाकर राज्य के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस मेगा लकी ड्रॉ में विजेताओं पर पुरस्कारों की बरसात हुई। दो मुख्य विजेताओं को इलेक्ट्रिक कार के अलावा, 16 अन्य विजेताओं ने कार, 20 विजेताओं ने ई-स्कूटर, 50 विजेताओं ने मोटरसाइकिल और 100 विजेताओं ने लैपटॉप जीते। इसके अतिरिक्त, 200 विजेताओं को स्मार्ट टीवी, 500 को टैब तथा 1000 विजेताओं को माइक्रोवेव एवं अन्य कई पुरस्कार भी दिए गए।

बता दें कि BILL LAO INAAM PAO SCHEME उत्तराखंड सरकार की एक लोकप्रिय योजना है, जो सितंबर 2022 से चल रही है। इसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को जीएसटी (GST) के तहत खरीदारी पर बिल मांगने और टैक्स अनुपालन को बढ़ावा देना है, ताकि टैक्स चोरी पर अंकुश लगे। योजना के तहत लोग अपनी खरीदारी के बिल रजिस्टर करके लकी ड्रॉ में भाग ले सकते हैं और विभिन्न पुरस्कार जीत सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सचिव वित्त दिलीप जावलकर, आयुक्त राज्य कर सोनिका, अपर सचिव नवनीत पांडेय एवं राज्य कर विभाग के अधिकारी अन्य लोग उपस्थित थे।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.