/ Oct 15, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CM DISTRIBUTES APPOINTMENT LETTERS: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 1,456 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इन अभ्यर्थियों में लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 109 समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी, तथा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 1,347 सहायक अध्यापक (एल.टी.) शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सभी नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो न केवल उनके करियर की दिशा तय करेगा, बल्कि राज्य के उज्ज्वल भविष्य की नींव भी रखेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों में राज्य सरकार ने 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में सेवायोजित किया है। यह संख्या राज्य गठन के बाद पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा दी गई कुल नौकरियों से दो गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के युवा मेरिट और पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के परीक्षा केंद्र में सामने आए नकल प्रकरण का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने तुरंत कार्रवाई की, आरोपी को गिरफ्तार किया गया और जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा विभाग में नियुक्तियों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही बीआरपी, सीआरपी, बेसिक अध्यापक और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भी नियुक्तियां दी जाएंगी। शिक्षा मंत्री ने नव-नियुक्त शिक्षकों से कहा कि उन्हें प्रारंभिक वर्षों में दुर्गम क्षेत्रों में सेवा देनी होगी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक विनोद चमोली, सचिव रविनाथ रामन, दीपेन्द्र चौधरी, तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.