/ Oct 14, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सितंबर में खुदरा महंगाई में बड़ी गिरावट, 8 साल के न्यूनतम स्तर 1.54% पर

RETAIL INFLATION: भारत में खुदरा महंगाई दर सितंबर 2025 में घटकर 1.54 प्रतिशत पर आ गई है, जो पिछले आठ वर्षों में सबसे निचला स्तर है। यह दर अगस्त 2025 के 2.07 प्रतिशत से भी कम है और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4 प्रतिशत लक्ष्य से नीचे है। यह गिरावट मुख्य रूप से सब्जियों, दालों और अन्य खाद्य वस्तुओं के सस्ते होने के कारण हुई है। यह आंकड़ा मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन (MoSPI) द्वारा जारी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) डेटा पर आधारित है। रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई 1.07 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 2.04 प्रतिशत रही।

RETAIL INFLATION
RETAIL INFLATION

RETAIL INFLATION 8 साल के न्यूनतम स्तर 1.54% पर

खाद्य महंगाई -2.28 प्रतिशत दर्ज की गई, जो दिसंबर 2018 के बाद सबसे निचला स्तर है। ग्रामीण खाद्य महंगाई -2.17 प्रतिशत और शहरी खाद्य महंगाई -2.47 प्रतिशत रही। आंकड़ों के मुताबिक, यह स्तर जून 2017 के बाद सबसे कम है। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) ने 1,181 गांवों और 1,114 शहरी बाजारों से डेटा एकत्र किया, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 99.83 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 98.56 प्रतिशत रिस्पॉन्स रेट रहा। कुछ राज्यों  जैसे उत्तर प्रदेश (-1.21%), तेलंगाना (-0.29%) और मध्य प्रदेश (-0.05%) में नकारात्मक महंगाई दर्ज की गई। अगला सीपीआई डेटा 12 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़िए-

NOBEL PRIZE 2025
NOBEL PRIZE 2025

3 अर्थशास्त्रियों को मिला नोबेल, इनोवेशन ड्रिवेन आर्थिक विकास को समझाने के लिए मिला अवॉर्ड

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.