/ Sep 16, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

देहरादून में भारी बारिश से मची तबाही, सहस्रधारा और मालदेवता में हुआ नुकसान, कई नदियां उफान पर, हरिद्वार हाईवे पर पुल बहा

DEHRADUN HEAVY RAIN: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक हुई भारी बारिश और बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी। सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से नदी नाले उफान पर आ गए, जिससे कई दुकानें, होटल और घर बह गए। वहीं, मालदेवता में भारी बारिश से सड़कें धंस गईं और पुल पूरी तरह बह गया। देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर फन वैली के पास एक बड़ा पुल बह जाने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।

DEHRADUN HEAVY RAIN: सहस्रधारा और मालदेवता में हुआ नुकसान

सहस्रधारा में बादल फटने की घटना सोमवार रात करीब 11 बजे हुई। अचानक तेज बारिश ने नदी का जलस्तर बढ़ा दिया और मुख्य बाजार क्षेत्र में पानी भर गया। इससे कई दुकानें और आवासीय संपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार, पहाड़ से मलबा गिरने जैसी आवाज सुनाई दी और सुबह तक कई घरों में पानी भर चुका था। टपकेश्वर महादेव मंदिर भी बाढ़ की चपेट में आ गया, हालांकि गर्भगृह सुरक्षित रहा। जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं और प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान तेज कर दिया गया है।

DEHRADUN HEAVY RAIN
DEHRADUN HEAVY RAIN

मालदेवता क्षेत्र में बारिश ने भारी तबाही मचाई। यहां करीब 100 मीटर लंबी सड़क पानी के तेज बहाव से धंस गई और मालदेवता ब्रिज बह गया। इस घटना से क्षेत्र पूरी तरह कट गया और राहत सामग्री पहुंचाने में मुश्किलें आ रही हैं। स्थानीय ग्राम प्रधानों ने बताया कि मलबे के साथ तेज रफ्तार पानी बहने से कई वाहन फंस गए। एसडीआरएफ की टीम ने नदी में फंसे तीन लोगों को सुरक्षित निकाला, लेकिन कई जगह सड़कें टूटने से यातायात बाधित है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद स्थिति का जायजा लिया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत कर सहायता का आश्वासन प्राप्त किया।

DEHRADUN HEAVY RAIN
DEHRADUN HEAVY RAIN

देहरादून की रिस्पना, बिंदाल और तमसा नदियां विकराल रूप में बह रही हैं। आईटी पार्क के पास भारी मलबा जमा हो गया और प्रेम नगर में एक व्यक्ति को बिजली के खंभे पर चढ़कर बचाया गया। प्रशासन ने लोगों को नदी किनारों से दूर रहने की सलाह दी है। इस मॉनसून सीजन में उत्तराखंड में अब तक 85 लोगों की मौत, 128 लोग घायल और 94 लापता हो चुके हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देहरादून का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की थी।(DEHRADUN HEAVY RAIN)

DEHRADUN HEAVY RAIN
DEHRADUN HEAVY RAIN

देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर फन वैली और उत्तराखंड डेंटल कॉलेज के पास पुल बह जाने से हाईवे का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे हरिद्वार की ओर जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह बंद हो गया है। मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी भूस्खलन और मलबे की वजह से यातायात प्रभावित है। उधर हिमाचल प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश से 493 सड़कें बंद हो गई हैं, जिनमें तीन नेशनल हाईवे शामिल हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन को अलर्ट कर दिया है।

ये भी पढ़िए-

UPI TRANSACTION NEW RULES
UPI TRANSACTION NEW RULES

यूपीआई ट्रांजेक्शन के इन नियमों में बदलाव, डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की कवायद

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.