/ Sep 11, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

पीएम मोदी ने की राहत कार्यों की समीक्षा, प्रभावितों से भी मिले, आपदा राहत के लिए 1200 करोड़ की घोषणा

PM MODI UTTARAKHAND VISIT : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंचे। देहरादून एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस रवाना हुए, जहां से उन्हें एमआई-17 हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करना था। हालांकि मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री का हवाई दौरा रद्द करना पड़ा।

PM MODI UTTARAKHAND VISIT
PM MODI UTTARAKHAND VISIT

PM MODI UTTARAKHAND VISIT: आपदा प्रभावितों से की मुलाकात और 1200 करोड़ की सहायता राशि की घोषणा

इस दौरान उन्होंने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं। प्रधानमंत्री ने स्थिति को गंभीर बताते हुए प्रभावित लोगों की मदद और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की विशेष वित्तीय सहायता की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह राशि राज्य सरकार को राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी।

PM MODI UTTARAKHAND VISIT
PM MODI UTTARAKHAND VISIT

प्रधानमंत्री ने बाढ़ और भूस्खलन में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हाल की आपदा में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है, उन्हें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत व्यापक सहायता दी जाएगी। इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवनयापन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

PM MODI UTTARAKHAND VISIT
PM MODI UTTARAKHAND VISIT

प्रधानमंत्री ने देहरादून में बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी परेशानियां सुनीं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्रों से भी मुलाकात की और आपदा प्रबंधन में उनके साहसिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्यों में लगे इन जवानों की निष्ठा और परिश्रम काबिले तारीफ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के पुनर्निर्माण और बुनियादी ढांचे को बहाल करने के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज किए जाएं और पुनर्वास की प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

ये भी पढिये-

PM MODI UTTARAKHAND VISIT
PM MODI UTTARAKHAND VISIT

पीएम मोदी करेंगे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण, सीएम धामी ने तैयारियों की समीक्षा की

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.