/ Sep 06, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND STF: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश से एक शातिर साइबर अपराधी हिमांशु शिवहरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी डॉक्टर और कस्टम अफसर बनकर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगता था और अब तक लगभग ₹50 लाख की ठगी कर चुका था। इस प्रकरण में इससे पहले भी एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और गिरफ्तार किया गया हिमांशु उसी गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है।
पीड़ित को झांसे में लेने के लिए फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाई गई और +44 सीरीज़ के अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबर का इस्तेमाल किया गया। आरोपी और उसके साथियों ने खुद को विदेशी डॉक्टर, जाली कस्टम अधिकारी और बैंक अफसर बताकर अलग-अलग बहानों से ₹50,01,218 की ठगी की। पीड़ित को नकली पासपोर्ट, फर्जी फ्लाइट टिकट, जाली बैंक संदेश और QR कोड भेजकर विश्वास में लिया गया और भावनात्मक दबाव बनाकर लगातार रकम जमा करवाई गई।
यह मामला दिसंबर 2024 में देहरादून साइबर थाने में दर्ज कराया गया था। पीड़ित को पहले फेसबुक पर “Dr. Loveth Gibson” नामक प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। इसके बाद एक महिला ने भारत आने का झूठा बहाना बनाया और फिर “जाली कस्टम अधिकारी सरवन खान” और “झूठा बैंक अफसर डेविड जॉनसन” ने कस्टम क्लियरेंस, बैगेज चार्ज, घरेलू उड़ान टिकट, RBI नियम और विदेशी मुद्रा शुल्क के नाम पर लाखों रुपये की मांग की। नवंबर से दिसंबर 2024 के बीच पीड़ित ने अलग-अलग खातों में लगभग 50 लाख रुपये जमा किए।
अभियुक्तों के बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और व्हाट्सएप डेटा की जांच की गई। विश्लेषण में हिमांशु शिवहरे पुत्र मुकेश शिवहरे निवासी जौरा, मुरैना, मध्य प्रदेश का नाम सामने आया। आरोपी को कालाआंब, हिमाचल प्रदेश के रुचिरा पेपर मिल फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी गिरोह का हिस्सा है और कई राज्यों में इसी तरह के साइबर अपराधों की शिकायतें उसके खिलाफ दर्ज हैं। जांच में पता चला अलग-अलग आरोपी विभिन्न भूमिकाएं निभाते थे। हिमांशु शिवहरे भी इसी नेटवर्क का हिस्सा था, जो फर्जी प्रोफाइल और इंटरनेशनल मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर करोड़ों की ठगी करता था।
जनता से अपील
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई: 1.47 करोड़ की साइबर ठगी करने वाला आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.