/ Sep 02, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

मसूरी गोलीकांड की 31वीं बरसी पर मुख्यमंत्री धामी ने शहीद आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

MUSSOORIE GOLIKAND ANNIVERSARY: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी गोलीकांड की 31वीं बरसी पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मसूरी स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान के कारण ही आज उत्तराखंड राज्य का निर्माण संभव हो पाया है और सरकार उनके सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।

MUSSOORIE GOLIKAND ANNIVERSARY
MUSSOORIE GOLIKAND ANNIVERSARY

MUSSOORIE GOLIKAND ANNIVERSARY

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 2 सितंबर 1994 को मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए बलबीर सिंह नेगी, बेलमती चौहान, हंसा धनाई, धनपत सिंह, राय सिंह बंगारी और मदन मोहन ममगई को नमन करते हुए कहा कि इन वीरों ने बेहतर भविष्य के लिए अपना वर्तमान दांव पर लगा दिया। उन्होंने कहा कि यह दिन राज्य के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज है, जब शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों को पुलिस की गोलियों का सामना करना पड़ा। यह घटना तत्कालीन सत्ताधारी दलों के दमनकारी रवैये की प्रतीक रही।

MUSSOORIE GOLIKAND ANNIVERSARY
MUSSOORIE GOLIKAND ANNIVERSARY

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों और उनके परिजनों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले ले चुकी है। सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू किया है। शहीद आंदोलनकारियों के परिवारों को 3000 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है, जबकि घायल और जेल गए आंदोलनकारियों को 6000 रुपये तथा सक्रिय आंदोलनकारियों को 4500 रुपये प्रतिमाह पेंशन का प्रावधान किया गया है।

MUSSOORIE GOLIKAND ANNIVERSARY
MUSSOORIE GOLIKAND ANNIVERSARY

उन्होंने कहा कि पहले केवल एक आश्रित को ही आरक्षण का लाभ दिया जाता था, लेकिन अब नए कानून के तहत परित्यक्ता, विधवा और तलाकशुदा पुत्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा। चिन्हित आंदोलनकारियों को पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं और 93 आंदोलनकारियों को सरकारी सेवा में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आंदोलनकारियों के बच्चों के लिए स्कूलों और कॉलेजों में निःशुल्क शिक्षा और सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

MUSSOORIE GOLIKAND ANNIVERSARY
MUSSOORIE GOLIKAND ANNIVERSARY

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि उत्तराखंड आंदोलन के प्रमुख नेता स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ोनी की जन्मशताब्दी समारोह को भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी को तहसील बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और मसूरी की कई मांगों को उनके सामने रखा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, दर्जाधारी सुभाष बड़थ्वाल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन मल्ल समेत बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारी और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

ये भी पढ़िये-

UTTARAKHAND HEAVY RAIN FORECAST
UTTARAKHAND HEAVY RAIN FORECAST

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, कई जिलों में सड़कें बंद, जनजीवन प्रभावित

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.