/ Apr 19, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरी, कई लोग मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी

DELHI MUSTAFABAD BUILDING COLLAPSE: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके के शक्ति विहार, दयालपुर में 19 अप्रैल 2025 की सुबह करीब 2:39 बजे एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक चार मंजिला रिहायशी इमारत अचानक ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और 8 से 10 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग चीखते-चिल्लाते घरों से बाहर निकले। पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि इमारत गिरते ही चारों तरफ धूल का गुबार छा गया।

DELHI MUSTAFABAD BUILDING COLLAPSE
DELHI MUSTAFABAD BUILDING COLLAPSE

DELHI MUSTAFABAD BUILDING COLLAPSE: बचाव कार्य जारी

घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा, दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), डॉग स्क्वॉड और अन्य टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। दमकल विभाग को रात 2:50 बजे कॉल मिली, जिसके बाद तुरंत पांच फायर टेंडर भेजे गए। अब तक मलबे से 14 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से चार की मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान चांदनी, दानिश, रेशमा और नावेद के रूप में हुई है। अन्य घायलों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत कार्य में 40 से ज्यादा कर्मचारी लगातार लगे हुए हैं और मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

DELHI MUSTAFABAD BUILDING COLLAPSE
DELHI MUSTAFABAD BUILDING COLLAPSE

DELHI MUSTAFABAD BUILDING COLLAPSE के समय करीब 20 से 25 लोग इमारत में रह रहे थे, जिनमें कई किरायेदार और बच्चे शामिल थे। चूंकि यह इमारत करीब 22 साल पुरानी थी और पहले से कमजोर हालत में थी। इमारत गिरने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि तेज बारिश और आंधी-तूफान की वजह से यह हादसा हुआ। घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है।  सीसीटीवी फुटेज में भी हादसे का मंजर साफ दिख रहा है। रात 2:39 बजे की रिकॉर्डिंग में इमारत एकदम से नीचे गिरती दिख रही है और उसके साथ ही धूल का गुबार चारों तरफ फैल गया। यह वीडियो हादसे की भयावहता को बयां करता है।

ये भी पढिए-

EARTHQUAKE TODAY
EARTHQUAKE TODAY

अफगानिस्तान में आया 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR तक महसूस हुए झटके

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.