/ Apr 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND BOARD RESULT 2025: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल इस बार 90.77 प्रतिशत रहा है। इनमें से 88.20 प्रतिशत लड़के और 93.25 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। इंटरमीडिएट का कुल परीक्षाफल 83.23 प्रतिशत रहा है। इसमें 80.10 प्रतिशत छात्र और 86.20 प्रतिशत छात्राएं सफल हुए हैं।
इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। उत्तराखंड भर में 1245 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिनमें 49 एकल और 1196 मिश्रित केंद्र शामिल थे। हाईस्कूल में 1,13,690 छात्रों और इंटरमीडिएट में 1,09,713 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। कुल मिलाकर, 2,23,403 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे।
हाईस्कूल यानी कक्षा 10वीं में इस बार बागेश्वर जिले के कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है। उन्होंने कुल 500 में से 496 अंक हासिल किए हैं और उनका प्रतिशत 99.20 रहा है। टिहरी गढ़वाल की छात्रा कनकलता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 500 में 495 अंक हासिल किए हैं, जो 99.00 प्रतिशत बनता है। कनकलता पूरे राज्य में लड़कियों में टॉपर रही हैं। तीसरे स्थान पर तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से जगह बनाई है। दिव्यम गोस्वामी, प्रिया और दीपा जोशी – तीनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं, जिससे उनका प्रतिशत 98.80 रहा है।
इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं की बात करें तो इस साल देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है। उन्होंने कुल 500 में से 493 अंक प्राप्त किए हैं और उनका प्रतिशत 98.60 रहा है। दूसरे स्थान पर केशव भट्ट रहे, जिन्होंने 500 में से 489 अंक हासिल किए हैं और 98.60 प्रतिशत अंक पाए हैं। तीसरे स्थान पर आयुष सिंह रावत रहे हैं, जिन्होंने 500 में से 484 अंक हासिल किए हैं और उनका प्रतिशत 96.80 रहा है।
रिजल्ट देखने के दो तरीके हैं। पहला तरीका ऑनलाइन है, जहां छात्र ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं। दूसरा तरीका SMS के जरिए है। हाईस्कूल के छात्र UK10 <स्पेस> रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज सकते हैं और इंटरमीडिएट के छात्र UK12 <स्पेस> रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज सकते हैं। इसके बाद, कुछ ही पलों में परिणाम उनके मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगा।
दिल्ली-देहरादून का रेल सफर हुआ आसान, देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.