/ Mar 27, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

रामचरण की फिल्म ‘पेड्डी’ का पहला लुक जारी, जान्हवी कपूर के साथ आएंगे नजर

PEDDI: साउथ सुपरस्टार रामचरण की अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। उनके 40वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म के निर्देशक बुची बाबू सना ने यह पोस्टर जारी किया, जिसमें रामचरण का लुक बेहद अलग और दमदार नजर आ रहा है। इस पैन-इंडिया फिल्म में रामचरण के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

PEDDI
PEDDI

PEDDI का पहला लुक आया सामने 

पोस्टर में रामचरण का लुक पहले कभी न देखे गए अवतार में सामने आया है। लंबे बिखरे बाल, घनी दाढ़ी, नाक में बाली और मुंह में सिगार के साथ वह पूरी तरह से एक खतरनाक किरदार में नजर आ रहे हैं। दूसरे पोस्टर में उन्हें एक पुराने क्रिकेट बैट के साथ स्टेडियम में खड़े हुए दिखाया गया है, जहां फ्लडलाइट्स की रोशनी फैली हुई है। इस दमदार पोस्टर को शेयर करते हुए निर्देशक बुची बाबू सना ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे रामचरण सर… एक शब्द में आप गोल्ड हैं।”

PEDDI
PEDDI

जान्हवी कपूर के साथ आएंगे नजर

‘पेड्डी’ ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित एक बड़ी फिल्म है, जिसे भव्य बजट और विश्वस्तरीय प्रोडक्शन वैल्यूज के साथ तैयार किया जा रहा है। मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स के सहयोग से इसे प्रस्तुत किया जा रहा है, जबकि वेंकट सतीश किलारू इसे वृिद्धि सिनेमा के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में रामचरण और जान्हवी कपूर के अलावा शिवा राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इसका संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है और सिनेमैटोग्राफी आर. रत्नवेलु के द्वारा की जा रही है।

ये भी पढिए-

SAMAY RAINA
SAMAY RAINA

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में समय रैना ने मांगी माफी, आगे से सावधान बरतने की बात कही

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.