/ Mar 07, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UPSC CAPF 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट (AC) के 357 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 25 मार्च 2025 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2025 शाम 6 बजे तक है। आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा 26 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक दी जाएगी। परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त 2025 को होगा।
इस भर्ती के तहत विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कुल 357 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें सीआरपीएफ के लिए 204 पद, सीआईएसएफ के लिए 92 पद, एसएसबी के लिए 33 पद, बीएसएफ के लिए 24 पद और आईटीबीपी के लिए 4 पद निर्धारित किए गए हैं। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 1 अगस्त 2025 तक उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद ‘What’s New’ सेक्शन में CAPF Assistant Commandant 2025 के आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। पहली बार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले नए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
उत्तराखंड में समूह-ग के 241 पदों पर आवेदन 6 फरवरी से, ये है अंतिम तिथि
रजिस्ट्रेशन के बाद, आवेदन पत्र में शैक्षिक योग्यता, अनुभव और अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी सही भरने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करना होगा और उसकी एक प्रिंटआउट जरूर लेनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार समय सीमा से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.