/ Dec 25, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
RISHIKESH SCHOOL BUS ACCIDENT: बागेश्वर से देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने जा रही छात्राओं की बस मंगलवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास हुआ, जब चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा। बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई, जिससे छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। बस में 45 छात्राएं सवार थीं। राहत की बात यह रही कि सभी छात्राएं सुरक्षित हैं। हालांकि, एक छात्रा का पैर बस के अंदर फंस गया था, जिसे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 10-12 छात्राओं को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।बता दें कि इस हादसे के समय बस सात मोड़ के पास थी, जहां गहरी खाई नहीं थी। इससे बड़ा हादसा टल गया। सभी छात्राओं को तुरंत दूसरी बस में शिफ्ट कर देहरादून भेज दिया गया। यह स्कूली बच्चों का ग्रुप बागेश्वर से स्पोर्ट्स इवेंट के लिए देहरादून जा रहा था। घटना के बाद महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की बस छात्राओं को लेने मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि आगे की यात्रा और कार्यक्रम सुचारु रूप से जारी रहेगा।
चुनाव प्रक्रिया पर पारदर्शिता का विवाद, कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.