/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ईशा अंबानी (Isha Ambani) के इवेंट में नीता अंबानी के हैंडबैग ने फैंस को हैरान कर दिया। फैंस उनके इस स्टाइलिश बैग की खूब चर्चा कर रहे हैं। इस इवेंट में मां-बेटी की जोड़ी के फैशन और उनके पर्सनल स्टाइल ने सभी का ध्यान खींचा। नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने कल रात मुंबई में तिरा ब्यूटी इवेंट में शिरकत की। इस इवेंट में मां-बेटी की जोड़ी ने अपने बेहतरीन फैशन से सबका दिल जीत लिया। ईशा ने इस खास मौके के लिए जॉर्जियो अरमानी का खास डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहना, जबकि नीता ने अपनी बेटी के साथ मेल खाते हुए एक शानदार ब्लैक-एंड-व्हाइट आउटफिट पहना।
इंस्टाग्राम पर सूफी मोतीवाला द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, सेलिब्रिटी लुक्स रेट करने वाले इस इन्फ्लुएंसर ने नीता अंबानी (Nita Ambani)और ईशा अंबानी (Isha Ambani) से उनके लुक्स को रेट करने के लिए कहा। ईशा के लुक की तारीफ करते हुए सूफी ने कहा कि उनकी रेटिंग का पैमाना इस तरह के आउटफिट्स के लिए नहीं बना है और इसे “100 में से 100” बताया। वहीं, जब नीता से उनके लुक पर रेटिंग मांगी गई तो उन्होंने कहा, “मैं वही पहनती हूं जो मुझे पसंद है, मेरे पास कोई स्टाइलिस्ट नहीं है।” इस पर ईशा ने कहा, “ये 10 में से 10 है!”
अब जानते हैं कि दोनों के आउटफिट्स कैसे थे।
Isha Ambani ने इवेंट के लिए कस्टम डिजाइन किया हुआ लैवेंडर शेड का जॉर्जियो अरमानी आउटफिट पहना, जिसमें बॉस लेडी स्टाइल दिख रहा था। उनके आउटफिट में पैडेड शोल्डर और फुल स्लीव्स वाला एक ब्लेजर, सामने बटन और गले पर स्टाइलिश बन था। उन्होंने इसे मैचिंग वेस्टकोट और स्ट्रेट पैंट्स के साथ पहना। ईशा ने इसे सिल्वर हील्स, सीक्विन्ड बो शेप क्लच, पिंक डायमंड ईयररिंग्स और मैचिंग रिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया। मेकअप में उन्होंने डार्क ब्रो, मस्कारा, पिंक आईशैडो, ग्लॉसी पिंक लिप्स और ग्लोइंग स्किन का लुक चुना।
देखें वीडियो – https://www.instagram.com/p/DCUfGI-o1Ul/
Nita Ambani ने ब्लैक-एंड-व्हाइट चेक पैटर्न वाली ट्वीड जैकेट पहनी, जिसमें वी-नेक, फुल स्लीव्स और रिलैक्स्ड फिट था। उन्होंने इसे ब्लैक फ्लेयर्ड सीक्विन पैंट्स और स्ट्राइप प्रिंटेड शर्ट के साथ पेयर किया। एक्सेसरीज में उन्होंने ब्लैक हील्स, अपनी बेटी (Isha Ambani) की अलमारी से लिए हुए ईयररिंग्स और एक पॉपकॉर्न शेप का चेनल बैग कैरी किया, जिसने सबका ध्यान खींचा। हेयरस्टाइल में नीता ने साइड पार्टिंग में खुले बाल और सॉफ्ट कर्ल्स चुने। मेकअप में उन्होंने विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा, डार्क ब्रो, माउव लिप्स और गुलाबी रंग का ब्लश लुक अपनाया।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.