लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना का ग्राफ, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

0
193
Corona cases increase

Uttarakhand Devbhoomi Desk: देशभर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी (Corona cases increase) बढ़ती जा रही है। स्वास्थय विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 6155 मामले सामने आये है। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। इन मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई है। जबकि बीते 24 घंटों में 3,253 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में फिलहाल दैनिक सकारात्मकता दर 5.63 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.47 प्रतिशत बताई जा रही है।

वहीं इस दौरान 1,09,378 टेस्ट भी किए गए हैं। इसी के साथ अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। जिसमें लगभग 95.21 करोड़ दूसरी और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक शामिल है। वहीं आपको बता दें कि बीते दिन 1,963 खुराक दी गई है।

ये भी पढ़ें:
Pushpa 2 Teaser
खत्म हुआ इंतजार, रिलीज हुआ ‘Pushpa-2’ का टीजर

Corona cases increase बीते दिन हुई थी हाई लेवल मीटिंग

कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड (Corona cases increase) पर आ गई है। बता दें कि बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी। इस मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना प्रबंधन के लिए सार्वजनिक तैयारी और टीकाकरण अभियान तेज करने के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें:
UPPSC PCS 2022
देहरादून की बेटी ने रोशन किया उत्तराखंड का नाम, टॉप 10 में बनाई जगह

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com